Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • RJD विधायक को पहलवान ने दी पटखनी, विधायक जी ने कहा- देख लूंगा

RJD विधायक को पहलवान ने दी पटखनी, विधायक जी ने कहा- देख लूंगा

बिहार के आरा में एक विधायक को नसीहत देना बेहद भारी पड़ा. यहां एक पहलवान ने नसीहत देने अखाड़े में आए विधायक को ही उठाकर पटक दिया. यह अजीबो- गरीब नजारा देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए.

Advertisement
  • November 11, 2016 4:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. बिहार के आरा में एक विधायक को नसीहत देना बेहद भारी पड़ा. यहां एक पहलवान ने नसीहत देने अखाड़े में आए विधायक को ही उठाकर पटक दिया. यह अजीबो- गरीब नजारा देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए.
 
दरअसल, कुश्ती प्रतियोगिता में दो पहलवानों को लड़ता देख आरजेडी विधायक अरूण यादव ने पहलवान को दांव – पेंच सीखने की नसीहत दे डाली. लेकिन इस नसीहत से नाराज पहलवान ने गुस्से में मंत्री जी को ही उठाकर जमीन पर पटक दिया. 
 
वहीं पटखनी खाने के बाद विधायक अरूण यादव आग- बबूला हो गए. फिर क्या था विधायक जी ने पहलवान के साथ हाथापाई करनी शुरु कर दी और साथ ही पलवान को जमकर धमकियां भी देने लगे. इतना ही नहीं इसके बाद उनकी सुरक्षा में तैनात बिहार पुलिस के जवान ने अपनी वर्दी उतारी और पहलवान को लड़ने की चुनौती दे ड़ाली.
 
हालांकि हंगामा होते देखकर पहलवान ने विधायक से माफी मांग ली. लेकिन विधायक और उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही काफी देर तक हंगामा करते रहे. वहीं वहां मौजूद लोग पूरे तमाशे को देख रहे थे.
 

Tags

Advertisement