चंडीगढ़. हरियाणा और पंजाब के बीच एसवाईएल मुद्दा काफी गर्माता जा रहा है. एसवाईएल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अमृतसर से लोकसभा सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत प्रदेश कांग्रेस के सभी विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष चरणजीत सिंह अठवाल को अपने-अपने इस्तीफे भेज दिये हैं.
कैप्टन सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को भेजे अपने इस्तीफे में कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के माध्यम से राज्य के लोगों को सतलुज नदी के पानी से वंचित किये जाने के विरोध में वह सदन की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं.
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय का सतलुज यमुना सम्पर्क (एसवाईएल) नहर के विरुद्ध आया फैसला राज्य की जनता के लिये एक बड़ा झटका है और वह न्याय की इस लड़ाई में नैतिक रूप से जनता के साथ एकजुटता प्रकट करते हुये लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य और केंद्र की सरकारें राज्य के हितों की रक्षा करने में विफल रही हैं. इस बीच प्रदेश कांग्रेस की यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उसके सभी विधायकों ने भी उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में विधानसभा की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफे दे दिये हैं.