अहमदाबाद. कहा जाता है कि दोस्ती और रिश्ते जिंदगी की जरूरत हैं. अगर दोस्ती और रिश्ते नहीं होंगे तो जीने का कोई मतलब नहीं होगा, लेकिन आज का समाज ऐसा होता जा रहा है कि इन नाजुक रिश्तों को तार-तार करने के बाद भी लोगों पर जरा भी असर नहीं होता है.
ऐसा ही कुछ किस्सा सामने आया है गुजरात के अहमदाबाद में. जहां कभी साथ में घूमने वाले दोस्त को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी जरा भी शर्मिंदा नहीं हैं और फोटो पर फोटो खिंचाए जा रहे हैं.
अहमदाबाद के अम्बेडकर ब्रिज पर अपने दोस्त की हत्या करने के आरोप में कुछ लोगों को लॉकअप में रखा गया था, जहां उन आरोपियों ने अपने फोन से सेल्फी लीं. उनमें से किसी के भी चेहरे में जरा सा भी शर्म का भाव नहीं था. आरोपियों की सेल्फी काफी वायरल हो रही है और पुलिस अधिकारियों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.