India vs England: फैंस के निशाने पर आए महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली ने कुछ यूं किया बचाव

India vs England: दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों से हराया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. रूट के 113 रनों की मदद से इंग्लैड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए. 323 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 236 रन ही बना पाई. मुकाबले में क्रिकेट फैंस ने अपनी भड़ास महेंद्र सिंह धोनी पर निकालने की कोशिश की. लेकिन भारतीय विराट कोहली ने फैंस के इस बर्ताव की कड़ी निंदा करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी का समर्थन किया.

Advertisement
India vs England: फैंस के निशाने पर आए महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली ने कुछ यूं किया बचाव

Aanchal Pandey

  • July 15, 2018 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लॉर्ड्स: भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला शनिवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों से हराया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा पल आया जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा. दरअसल मुकाबले में क्रिकेट फैंस ने अपनी भड़ास महेंद्र सिंह धोनी पर निकालने की कोशिश की. लेकिन भारतीय विराट कोहली ने फैंस के इस बर्ताव की कड़ी निंदा करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी का समर्थन किया. साथ ही विराट ने मैदान पर फैंस के ऐसे व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

बता दें कि जो रूट के 113 रनों की मदद से इंग्लैड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए. 323 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 236 रन ही बना पाई. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने विकेट जल्दी गवां दिए थे. जिस कारण धोनी विकेट संभालने के चक्कर में धीमी बल्लेबाजी करने लगे.

ऐसे में दुनिया के बेस्ट फिनिशिर महेंद्र सिंह धोनी अपनी आक्रमक छवि से उल्टा खेलने के कारण लोगों के निशाने पर आ गए. इतना ही नहीं धोनी की हर डॉट बॉल पर क्रिकेट फैंस तरह-तरह की आवाजें निकालने लगे. धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 59 गेंदों पर 37 रन बनाए.

जब मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली से महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया तो विराट ने धोनी का बचाव किया. विराट कोहली ने कहा ऐसा कई बार देखा गया है, जब भी वह अच्छा नहीं खेल पाते लोग ऐसा करते हैं. यह सच में काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है. हम सब उनको सबसे बेस्ट फिनिशर कहते हैं, लेकिन जब वह अच्छा नहीं खेल पाते तो लोग उन्हें निशाने पर ले लेते हैं. क्रिकेट में बुरे दिन आते हैं, आज का दिन सिर्फ उनके लिए नहीं पूरी टीम के लिए बुरा रहा है.

कोहली ने कहा कि उनके अनुभव है लेकिन कभी कभी चीजें आपके पक्ष में नहीं होती हैं. विराट कोहली ने कहा कि मुझे धोनी और टीम के बाकी खिलाड़ियों की काबिलियत पर पूरा विश्वास है.

India vs England: विराट कोहली ने बताया, लॉर्ड्स वनडे में इंग्लैंड से क्यों मिली शिकस्त

India vs England: महेंद्र सिंह धोनी हुए 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल

https://youtu.be/cYenw2xBXUI

Tags

Advertisement