नई दिल्ली. सरकार की ओर से 500 और 1000 के नोट बंद किये जाने के बाद आज पहला दिन था जब आम लोगों के लिए बैंक खुले थे. ऐसे में आज ज्यादातर लोगों का पूरा-पूरा दिन पैसे जमा कराने या निकलवाने के चक्कर में बैंक में गुजरा लेकिन क्या आपके मन में ख़याल आया है कि इस दौरान वह लोग क्या कर रहे हैं जिनके पास असल में काला धन है?
वैसे ज्यादा तो पता नहीं लेकिन हां इस दौरान ऐसे कई लोग जम कर गूगल सर्च जरूर कर रहे हैं. कम से कम आंकड़े तो यही बताते हैं. दरअसल गूगल पर अभी सबसे ज्यादा सर्च में ‘हाउ टू कनवर्ट ब्लैक मनी इनटू व्हाइट मनी’ शामिल है. इसमें पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात पहले नम्बर पर है. इसके बाद महाराष्ट्र और हरियाणा का नम्बर आता है.
बता दें कि महाराष्ट्र में देश की वित्तीय राजधानी मुम्बई है और हरियाणा पिछले काफी समय से रियल एस्टेट डील के चलते मशहूर रहा है. इतना ही नहीं शहरों की बात करें तो नॉएडा पहले नम्बर पर आता है. उसके बाद गुरुग्राम और फिर मुम्बई का नम्बर आता है. यह सभी जानकारी मंगलवार के गूगल ट्रेंड से मिली.