India vs England Video: ये मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लिए यादगार बन गया. इंग्लैंड के खिलाफ धोनी ने दो रिकॉर्ड अपने नाम किए. एक विकेटकीपिंग में धोनी 300 कैच लपकने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे विकेटकीपर बने. ग्लैंड की पारी के दौरान स्टैंड में बैठे एक भारतीय प्रेमी जोड़े ने सगाई करके जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सगाई करने वाले प्रेमी जोड़े का नाम चरण गिल और पवन बेंस है.
लॉर्ड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों से मात दी और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. लेकिन इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने मैदान पर सभी का ध्यान खींचा. दरअसल इग्लैंड की पारी के दौरान स्टैंड में बैठे एक भारतीय प्रेमी जोड़े ने सगाई करके जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सगाई करने वाले प्रेमी जोड़े का नाम चरण गिल और पवन बेंस है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है पहले युवक पहले घुटनों के बल बैठा और फिर अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर दिया. प्रेमिका ने कुछ पल ठहरकर हां कहा तो स्टेडियम में मौजूद सभी लोग ताली बजाने लगे. इसके बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के हाथों में अंगूठी पहनाई और फिर दोनों ने एक दूसरे को गले से लगा लिया.
इस सगाई के गवाह मैदान पर मौजूद हजारों लोगों समेत भारत और इंग्लैंड भी बने. बाद में दोनों डेविड लॉयड के साथ कॉमेंटरी बॉक्स में नजर आए. मैदान पर गेंदबाजी कर रहे युजवेंद्र चहल भी कपल के लिए ताली बजाते नजर आए. ये विडियो तेजी से ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
ये मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लिए यादगार बन गया. इंग्लैंड के खिलाफ धोनी ने दो रिकॉर्ड अपने नाम किए. एक विकेटकीपिंग में धोनी 300 कैच लपकने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे विकेटकीपर बने. वहीं बल्लेबाजी में धोनी ने वनडे में 10 हजार रन भी पूरे किए. वह वनडे में 10 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
Marriage decision 'pending'… 🤔😂
…and she said YES‼ @BumbleCricket plays matchmaker at @HomeOfCricket
Congratulations to Charan and Pavan!! 👏🎉🤵👰🎉👏 pic.twitter.com/5MzmfeOs5a
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 14, 2018
Lovely proposal at the cricket! Congrats charan and pavan! Well played sky sports lads @skysportscric @BumbleCricket @nassercricket @KumarSanga2 @harbhajan_singh pic.twitter.com/tADc00jihU
— Nikhil Patel (@nikhilpatel1) July 14, 2018
https://twitter.com/NotThatSharma/status/1018161235479556096
India vs England: वनडे में 300 कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने महेंद्र सिंह धोनी