Soorma Box Office Collection Day 3 Live Updates: बॉलीवुड स्टार दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा ने दूसरे दिन 5.05 करोड़ रुपये की कमाई की है. वीकेंड होने के साथ ही कहा जा सकता है सूरमा तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 9 करो़ड़ की कमाई कर लेगी. सूरमा ने रिलीज के पहले ही दिन 3.20 करोड़ की कमाई की थी. दर्शको को दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की जोड़ी पसंद आ रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. सूरमा ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ 5 लाख रुपये की कमाई की है. सूरमा की शुक्रवार को धीमी शुरुआत हुई थी लेकिन दोपहर तक फिल्म ने फिर से रफ्तार में आ गई.
दिलजीत दोसांझ के स्टारडम को देखते हुए फिल्म ने पंजाब में अच्छी शुरिआत की है. इस हफ्ते सिनेमाघरों में सिर्फ सूरमा ही बड़ी फिल्म है इसके देखते हुए कहा जा सकता है कि सूरमा के तीरसे दिन 9 करोड़ का बिजनेस कर लेगी. दर्शको को दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की एक्टिग पंसद आ रही है. फिल्म ने अब तक 8 करोड़ 25 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.
#Soorma saw an UPWARD TREND on Day 2… Growth on Sat [vis-à-vis Fri]: 57.81%… Positive word of mouth is reflecting in the BO numbers… Sun biz expected to grow further… Fri 3.20 cr, Sat 5.05 cr. Total: ₹ 8.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2018
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा रिलीज के दूसरे दिन 6 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाई है. तीसरे दिन सूरमा बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ की कमाई कर सकती है. फिल्म ने पहले दिन 3.20 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
https://twitter.com/iamswaraj7/status/1018080644252004358
सूरमा फिल्म के बारे में सितारों के अलावा फैंस भी अपनी राय दे रहे हैं. फैंस को जहां एक और संदीप सिंह की कहानी पसंद आ रही है वहीं दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग भी काफी पसंद आ रही है.
सूरमा फिल्म की बात करें तो फिल्म नेशनल हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बायोपिक है. जिसमें उनका किरदार पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ उनका रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में तापसी पन्नू संदीप सिंह की प्रेमिका हरप्रीत कौर का रोल प्ले कर रही हैं. तापसी और दिलजीत की जोड़ी दर्शको को काफी पसंद आ रही है.
वहीं अंगद बेदी के रोल को भी काफी पसंद किया जा रहा है. सूरमा के दौरान इंडियन प्लेयर संदीप सिंह जीवन के उतार चढाव को बखूबी दिया गया है कि कैसे वो गोली लगने के चलते दो साल कर लकवाग्रस्त हो जाते हैं लेकिन उनकी लगन और हॉकी के प्रति उनका प्यार दोबारा उन्हे हॉकी टीम में वापसी करवाता है और अजीमशाह ट्रॉफी जीतते हैं.
दिलजीत दोसांझ की सूरमा रिलीज होते ही उनका मोम का पुतला लगने वाला है. बता दें कि, दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में दिलजीत दोसांझ का वैक्यीम स्टेचु लगेगा.