नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपए के नोट बैन को लेकर देशभर में अफरा-तफरी मची हुई है. मोदी सरकार के फैसले के बाद काला धन रखने वालो पर मानों बिजली गिर गई हो. नोटबंदी के मद्देनजर इनकम टैक्स विभाग ने देशभर में कई जगह छापे मारी की है.
इनकम टैक्स ने ज्यादातर दिल्ली-मुंबई में छापे मारे हैं. बताया जा रहा है कि इन लोगों में ज्यादातर कार्रवाई कमीशन के बदले नोट बदलने वालों पर हो रही है. इनकम टैक्स ने दिल्ली के चावड़ी बाजार और टैंक रोड़ पर भी छापे मारी की है.
लोग अपने 500 और 1000 रुपये का नोट इस्तेमाल करने के लिए रेलवे की वेटिंग टिकट बुक कराने लगे हैं, लेकिन अब रेलवे विभाग ने भी एक कड़ा फैसला ले लिया है. वेस्टर्न रेलवे ने कड़ा कदम उठाते हुए आज और कल के लिए वेटिंग टिकट की बुकिंग पर पाबंदी लगा दी है. वेस्टर्न रेलवे ने फर्स्ट और सेकंड एसी के टिकट पर पाबंदी लगा दी है. अब आज और कल तक कोई भी वेटिंग की टिकट बुक नहीं कर सकेगा.
500 और 1000 रुपए के नोट बैन होने के बाद नोट बदलने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एबीआई) ने बयान जारी कर कहा है कि आम आदमी के लिए गुरुवार को एसबीआई की सभी ब्रांचे शाम सात बजे तक खुली रहेंगी. एसबीआई ने कहा कि शुक्रवार से देशभर में 27 हजार एटीएम चालू हो जाएंगे साथ ही कैश डिपोजिट मशीन चालू हो जाएगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि 8 और 9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है.