500-1000 के नोट पर बैन के बाद Snapdeal दे रहा है ऑनलाइन पेमेंट पर अतिरिक्त छूट, ऑफर रात 12 बजे तक मान्य

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले के बाद बैंको के बाहर नोट बदलने के लिए लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. ऐसे में कई ई कॉमर्स साइट ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त छूट दे रही है और वहीं दूसरी ओर कैश ऑन डिलीवरी वाले प्रोडक्ट्स रोक भी दिए गए हैं.

Advertisement
500-1000 के नोट पर बैन के बाद Snapdeal दे रहा है ऑनलाइन पेमेंट पर अतिरिक्त छूट, ऑफर रात 12 बजे तक मान्य

Admin

  • November 10, 2016 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले के बाद बैंको के बाहर नोट बदलने के लिए लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. ऐसे में कई ई कॉमर्स साइट ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त छूट दे रही है और वहीं दूसरी ओर कैश ऑन डिलीवरी वाले प्रोडक्ट्स रोक भी दिए गए हैं.

इस मौके पर ई कॉमर्स साइट स्नैपडील की ओर से #gocashfree चलाया जा रहा है. जिसके तहत किसी भी प्रोडक्ट की क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी. स्नैपडील के बाद अब अन्य ई कॉमर्स साइट भी यह ऑफर ला सकती हैं. 

स्नैपडील की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़ गो कैश फ्री ऑफर का लाभ किसी भी राशि की खरीदारी करने पर उठाया जा सकता है. इस ऑफर का लाभ आज रात 12 बजे तक ही उठाया जा सकेगा. 

ऐसे उठायें लाभ
 
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको किसी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट में जाने पर ‘बैंक ऑफर’ के सामने बने बॉक्स पर टिक करना होगा. इसके बाद आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट तुरंत मिल जाएगा.

Tags

Advertisement