500 और 1000 के नोट पर बैन लगाने से मद्रास HC का इंकार, कहा- देशहित में है फैसला

मद्रास हाईकोर्ट ने 500 और 1000 के नोट बंद करने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे खारिज कर दिया है. कोर्ट ने याचिका रद्द करते हुए कहा कि सरकार का यह फैसला देश की भलाई में है. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट नोट पर बैन मामले के खिलाफ दायर याचिका पर 15 नवंबर को सुनवाई करेगा.

Advertisement
500 और 1000 के नोट पर बैन लगाने से मद्रास HC का इंकार, कहा- देशहित में है फैसला

Admin

  • November 10, 2016 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मद्रास. मद्रास हाईकोर्ट ने 500 और 1000 के नोट बंद करने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे खारिज कर दिया है. कोर्ट ने याचिका रद्द करते हुए कहा कि सरकार का यह फैसला देश की भलाई में है. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट नोट पर बैन मामले के खिलाफ दायर याचिका पर 15 नवंबर को सुनवाई करेगा.
 
मद्रास हाई कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए  बड़े नोटों की वापसी को देशहित में बताया है. याचिका में कहा गया था कि सरकार के फैसले से आम जनता को बहुत समस्या होगी इसलिए इस फैसले को रद्द किया जाए. 
 
वहीं दूसरी ओर इसी मामले पर एक अन्य याचिक सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि सरकार के इस फैसले से लोगों के ‘जीवन और कारोबार से जुड़ा अधिकार’ प्रभावित हुआ है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट 15 नवंबर को सुनवाई करेगा.
 

Tags

Advertisement