Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी तीन दिन की जापान यात्रा पर रवाना, परमाणु करार पर हो सकते हैं हस्ताक्षर

PM मोदी तीन दिन की जापान यात्रा पर रवाना, परमाणु करार पर हो सकते हैं हस्ताक्षर

पीएम मोदी आज तीन दिन की जापान यात्रा पर रवाना हो गए. उम्मीद की जा रही है कि मोदी की इस यात्रा से भारत और जापान के बीच असैन्य परमाणु करार पर हस्ताक्षर हो सकता है. पिछले साल जब आबे भारत आए थे तब दोनो देशों ने इस बारे में व्यापक सहमति बनाई थी लेकिन कुछ तकनीकी और कानूनी पहलू सुलझ नहीं पाए थे इसलिए इस पर हस्ताक्षर नहीं हो पाया था.

Advertisement
  • November 10, 2016 5:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
नई दिल्ली: पीएम मोदी आज तीन दिन की जापान यात्रा पर रवाना हो गए. उम्मीद की जा रही है कि मोदी की इस यात्रा से भारत और जापान के बीच परमाणु करार पर हस्ताक्षर हो जाएगा. पिछले साल  जापानी पीएम अबे जब  भारत आए थे तब दोनो देशों ने इस बारे में व्यापक सहमति बनाई थी लेकिन कुछ तकनीकी और कानूनी पहलू सुलझ नहीं पाए थे इसलिए इस पर हस्ताक्षर नहीं हो पाया था. इसपर बातचीत कई वर्षों से चल रही है. हस्ताक्षर करने के लिए काफी लम्बे समय से इंतजार हो रहा था.
 
 मोदी के जापान की ओर मित्रता का हाथ बढाने से चीन की हेकड़ी भी कम होने की उम्मीद है. बता दें कि दक्षिण चीन सागर में चीन की दबंगई से कई देश परेशान हैं. भारत जापान के साथ मिलकर इस क्षेत्र में चीन के प्रभाव को कम करने की कोशिश करेगा. पीएम की इस जापान यात्रा का महत्व बहुत ज्यादा है.
 
पीएम जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे से मिलकर वार्षिक स्तर की शिखर बैठक करेंगे. दोनो देश अपने सामरिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी बात करेंगे. बता दें कि भारत जापान से 10000 करोड़ रुपए के एक दर्जन uS-2i एम्फीबियर एयरक्राफ्ट खरीदेगा. सुरक्षा और अर्थव्यवस्था पर भी दोनो देश आपसी सहयोग बढाने पर चर्चा करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार जापान यात्रा पर जा रहे हैं. इससे पहले वे सितंबर 2014 में जापान गए थे.  
 

Tags

Advertisement