नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने से जहां लोग कुछ मुश्किलों का सामना करते दिखे वहीं, बाजार में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा. 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों से छुटकारा पाने की कोशिश ने एक तरफ सोने के दाम बढ़ा दिये, तो दूसरी तरफ कई लोगों ने इसे कमाई का मौका बना लिया.
जानकारी के अनुसार बुधवार को कई लोग 500 और 1000 रुपये के नोट बेचते नजर आए. बाजार में 500 रुपये का नोट 400 रुपये में और 1000 रुपये का नोट 800 या 900 रुपये में बिक रहा था. कई लोग जबरदस्ती 500 रुपये तक का सामान भी खरीद रहे थे.
ब्लैक में बिके सोना और चांदी
इसके अलावा सर्राफा बाजार में ब्लैक में सोना 48 हजार और चांदी 60 हजार तक में बिकने की बात भी सामने आई. वहीं, पहले से मंगाई जा चुकी फल-सब्जियां न बिकने से कीमतें 30 फीसदी तक घट गई हैं. इसके अलावा लोेगों को रोजमर्रा के कामों में भी पेरशानी हुई.
हालांकि, आज से बैंकों और पोस्ट आॅफिस से नोट बदलवाये जा सकते हैं. जिन बैंको में खाता है, वहां नोट जमा भी कराए जा सकते हैं. कुछ एटीएम से आज पैसे भी निकलने शुरू हो गए हैं.