लखनऊ. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गठबंधन की संभावनाओ पर छाये बादलों को हटाते हुए कहा कि अगर यूपी में गठबंधन हुआ तो हम 300 सीटें जीतेंगे.
गठबंधन की संभावनाओं पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ सकती है. पर यदि गठबंधन होता है तो समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रदेश में 300 सीटों पर जीत दर्ज करेगा.
कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सवाल पर उन्होंने कहा कि किशोर ने उनसे मिलने के लिए समय मांगा था. उनके साथ मुलाकात बढ़िया रही.
हालांकि गठबंधन बनाना आसान नहीं होगा और इस पर आखिरी फैसला सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ही करेंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘नेताजी का अनुभव लंबा है. जो लोग गठबंधन से जुड़ना चाहते हैं, वे नेताजी से दूर भी रहे हैं और पास भी रहे हैं.’
मुलायम इस समय दिल्ली में है. जहां उन्होंने जदयू नेता शरद यादव और रालोद नेता अजित सिंह के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान यूपी में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मौजूद थे.
लालू प्रसाद यादव भी इस समय राष्ट्रीय राजधानी है. सम्भावना है कि जल्द ही ये दोनों नेता मुलाकात कर सकते है. गौरतलब है कि ये सभी नेता 5 नवम्बर को सपा के रजत जयंती समारोह में शामिल हुए थे.