वॉशिंगटन. अमेरिका में 45वें राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं. ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उन्हें हार का दुख है लेकिन अब ट्रंप राष्ट्रपति बनने वाले हैं, उन्हें खुले मन से स्वीकार करना चाहिए. हिलेरी ने कहा, ‘मैं डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देती हूं, मुझे हार का दुख है, लेकिन अमेरिका पर हमेशा भरोसा बना रहेगा.’ उन्होंने चुनाव हारने पर समर्थकों से माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के परिणाम की आशा नहीं थी.
ओबामा, मिशेल को कहा- थैंक्यू
हिलेरी ने वर्तमान में राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को समर्थन देने के लिए शुक्रिया कहा. क्लिंटन ने अपने समर्थकों से कहा कि उन्हें पता है कि वह सब निराश महसूस कर रहे होंगे क्योंकि वह खुद भी कर रही हैं.
महिलाओं का चैंम्पियन बनकर अच्छा लगा
हिलेरी ने उनका समर्थन करने वाली महिलाओं से कहा कि उन्हें उनका चैंपियन बनकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे इतना ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ जितना आपका चैम्पियन बनकर हुआ है.’ हिलेरी ने चंदा देने वाले सभी लोगों का भी शुक्रिया अदा किया है. क्लिंटन ने अपने समर्थकों से कहा, ‘एक नागरिक के तौर पर हमारी जिम्मेदारी अमेरिका को बेहतर और मजबूत बनाने के लिए काम करते रहने की है. मैं जानती हूं कि आप ऐसा करेंगे.’ बता दें कि ट्रंप ने निर्वाचन मंडल के 289 वोट हासिल करके शानदार जीत हासिल की है. वहीं हिलेरी को केवल 218 वोट ही मिले हैं. राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए अमेरिकी उम्मीदवार को 538 मतों में से 270 मत पाने होते है. ट्रंप ने ओहायो, पेनसिल्वेनिया, टेक्सास, फ्लोरिडा और उत्तर कैरोलिना जैसे राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया.