बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सफलता की ऊंचाईयों को छू रही हैं. बॉलीवुड के साथ-साथ इस समय हॉलीवुड में भी अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं. क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा की फ्रेंड लिस्ट में कई हॉलीवुड हस्तियों का नाम भी जुड़ गया है. यहां तक कि देसी गर्ल का इंग्लैंड की रॉयल फैमिली से भी खास कनेक्शन है.
Cheers to the weekend. With this @priyankachopra https://t.co/5nNpCmYV5G pic.twitter.com/V5PczP98BR
— Meghan Markle (@meghanmarkle) May 22, 2016