SC में भी गूंजा मोदी सरकार का फैसला, ‘करेंसी प्राब्लम’ की वजह से पेश नहीं हुए सीनियर वकील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद आज 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं, जिसकी वजह से काफी लोगों को आज दिक्कत का सामना करना पड़ा. नोट बंद होने की वजह से सीनियर वकील सुप्रीम कोर्ट भी नहीं पहुंच पाए. जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन यही सच है. आज एक सीनियर वकील करेंसी प्रॉब्लम को वजह बताकर कोर्ट नहीं पहुंचे.

Advertisement
SC में भी गूंजा मोदी सरकार का फैसला, ‘करेंसी प्राब्लम’ की वजह से पेश नहीं हुए सीनियर वकील

Admin

  • November 9, 2016 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद आज 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं, जिसकी वजह से काफी लोगों को आज दिक्कत का सामना करना पड़ा. नोट बंद होने की वजह से सीनियर वकील सुप्रीम कोर्ट भी नहीं पहुंच पाए. जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन यही सच है. आज एक सीनियर वकील करेंसी प्रॉब्लम को वजह बताकर कोर्ट नहीं पहुंचे.
 
एक वकील ने कोर्ट से उसके केस को टालने की अपील की, क्योंकि ‘करेंसी प्रॉब्लम’ की वजह से सीनियर वकील पेश नहीं हो पाए. दरअसल वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जब ये कहा तो कोर्ट ने कहा- कैसी करेंसी प्राब्लम? वो तो रात को हो ही गया. कोर्ट ने कहा, ‘एटीएम रात को बंद हुए. क्या आप सीनियर को पेश होने के लिए फीस नहीं दे पाए?’ ये सुनकर कोर्ट रूम में सब हंसने लगे.
 
वकील ने आग्रह किया कि उसके मामले की सुनवाई टाल दी जाए. हालांकि पहले सुप्रीम कोर्ट इसके लिए तैयार नहीं था लेकिन फिर सुनवाई गुरुवार तक टाल दी गई. कोर्ट ने वकील को हिदायत भी दी कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ये तर्क नहीं सुनेगा कि करेंसी की दिक्कत है.
 
बता दें कि प्रधानमंत्री ने 8 नवंबर की शाम को घोषणा की थी कि रात 12 बजे के बाद से ही 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. इन्हें बदलवाने की प्रक्रिया 11 नवम्बर से ही शुरू होगी. इस बीच 9 और 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे. 9 नवम्बर को सभी बैंक पब्लिक के कार्य के लिए बंद रहेंगे, जिस वजह से लोगों के पास जरूरत के हिसाब से नोट ना होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है.

Tags

Advertisement