लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 500 और 1000 रुपये के नोटों के चलन को बंद किये जाने के केंद्र सरकार से आम और गरीब लोगों की सुविधा के लिए गांवों व जिला केंद्रों में विशेष बैंकिंग काउंटर लगाने की मांग की है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आधिकारिक बयान में कहा है कि केंद्र सरकार को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि इन नोटों के बंद होने से गांवों के निवासियों, गरीबों व किसानों को कोई असुविधा न हो.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन और जाली नोट पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए आठ नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं.