वाशिंगटन. कैलिफोर्निया की अर्टानी जनरल कमला हैरिस इतिहास रचते हुए भारतीय मूल की पहली अमेरिकी सीनेटर बन गई हैं. कमला ने डेमोक्रेटक उम्मीदवार लोरेटा सांचेज़ को हराया. ये बात सर्वे में आ गई थी कि कमला का सीनेटर बनना तय है.
कमला को अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा और उप राष्ट्रपति बाइडेन का भरपूर समर्थन था. सिलिकन वैली में कमला का सीनेटर बनना उनकी बहुत बड़ी उपलब्धि है.
कौन हैं कमला हैरिस?
कमला हैरिस का पूरा नाम कमला देवी हैरिस है. कैलिफोर्निया की अर्टानी जनरल हैं. कमला का जन्म अमेरिका के ओकलैंड में हुआ है. उनकी मां चेन्नई से और पिता जमैका के रहने वाले हैं. कमला की सुंदरता की काफी चर्चा रही है.
एक बार ओबामा ने भी कहा था कि कमला देश की सबसे खूबसूरत अर्टानी जनरल हैं. हालांकि विवाद होने के बाद ओबामा ने माफी भी मांगी थी. कमला 2010 में अर्टानी जनरल बनीं थीं. उनका जन्म 20 अक्टूबर 1964 को हुआ था. उन्होंने विली ब्राउन से शादी की था, हालांकि कुछ महीने बाद वो अलग भी हो गए.