अलवर. राजस्थान के अलवर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लड़की वालों ने अपने शादी कार्ड पर ‘चीतों से सावधान’ छपवाया है.
अलवर के थानागाजी तहसील के खातला गांव की रहने वाली काना और कृष्णा कंवर की शादी 11 नवम्बर को पड़ोस के गांव में रहने वाले महेंद्र और नरेंद्र सिंह से होनी है.
इन्होंने अपनी शादी के कार्ड पर मेहमानों के लिए ‘चीतें से सावधान’ रहने की चेतावनी छापी है. लड़कियों के भाई ने बताया,’ कुछ स्कूल के बच्चों ने एक महीने पहले इसी गांव के रहने वाले रेवर माल की आधी खायी हुए लाश देखी थी.
इलाकें के वन अधिकारी राजीव लोचन पाठक के अनुसार, ‘हमने पिछले कुछ हफ़्तों में चीतों के हमला करने के तीन मामलें देखे हैं. उन्होंने बताया कि वन विभाग 13 अक्टूबर और 3 नवम्बर को दो चीतों को पकड़ा है. किसी भी प्रकार की चिंता की कोई बात नहीं है.
लड़की पक्ष के लोगों को कहना है वे वन विभाग की तरफ से की गयी कारवाई से संतुष्ट नहीं है. हमने बारात के आने के समय में भी परिवर्तन किया है.
अब बारात 4 बजे आएगी और विदाई की रस्म शाम 6 बजे अदा की जाएगी ताकि रात होने से पहले लोग अपने घर पहुंच जाये.