#USElection2016LIVE: वेस्ट वर्जिनिया से जीते ट्रंप, 24 इलेक्टोरल कॉलेज वोट से ट्रंप आगे, 3 पर हिलेरी

संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. कुछ राज्यों के नतीजे भी आ रहे हैं. थोड़ी ही देर में इस बात का पता चल जायेगा कि अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति कौन होगा. फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप वेस्ट वर्जिनिया से जीत चुके हैं. वे हिलेरी क्लिंटन के मुकाबले 24-3 से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
#USElection2016LIVE: वेस्ट वर्जिनिया से जीते ट्रंप, 24 इलेक्टोरल कॉलेज वोट से ट्रंप आगे, 3 पर हिलेरी

Admin

  • November 9, 2016 12:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन. संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. कुछ राज्यों के नतीजे भी आ रहे हैं. थोड़ी ही देर में इस बात का पता चल जायेगा कि अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति कौन होगा. फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप वेस्ट वर्जिनिया से जीत चुके हैं. वे हिलेरी क्लिंटन के मुकाबले 24-3 से आगे चल रहे हैं. 
 
इससे पहले मंगलवार को ही हिलेरी ने ट्रंप को डिक्सविले नॉच में 4-2 से हरा दिया था. डिक्सविले के बाद हार्ट्स लोकेशन से हिलेरी ट्रंप से आगे निकल गई थीं. यहां हिलेरी को 17 वोट मिले और ट्रंप ने 14 वोट हासिल किए हैं. लेकिन शुरुआती रुझान के बाद ट्रंप हिलेरी पर भारी पड़ने लगे.
 
इस बार अमेरिका में लगभग 20 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, वोटरों ने राष्ट्रपति चुनने के साथ-साथ सीनेट और कांग्रेस सदस्यों को चुनने के लिए भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. डेमोक्रटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी ने अपने पति और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ न्यूयार्क के चाप्पाकुआ में अपने घर के पास कल एक प्राथमिक विद्यालय में वोट डाला.
 
 
वोट देने के बाद उन्होंने कहा,’‘मैं बहुत खुश हूं, मैं अत्यधिक खुश हूं.’ उन्होंने वहां मौजूद लोगों से हाथ भी मिलाया. उनके समर्थकों ने वहां ‘मैडम प्रेसिडेंट’ के नारे भी लगाये. अगर हिलेरी ये चुनाव जीत जाती है तो अमेरिका में पहली बार ऐसा होगा कि पति और पत्नी दोनों राष्ट्रपति बने हो.
 
अमेरिका में ऐसी व्यवस्था है, जिसके चलते लोग चुनाव से पहले ही अपना वोट डाल सकते है. चुनाव से एक दिन पहले तक लगभग 4.2 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके है. 2012 में हुए चुनाव में 3.23 करोड़ लोगो ने इस तरह अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वर्जीनिया के लाउडन और फेयरफैक्स में सुबह से ही लंबी कतारें देखी गई. वहां भारतीय मूल के लोगों की अच्छी खासी संख्या है.

Tags

Advertisement