NEET 2018 Round 2 Seat Allotment Result: नीट 2018 दौर 2 सीट आवंटन परिणाम, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नीट परीक्षा के दूसरे दौर की काउंसलिंग का रिजल्ट आज जारी कर सकता है. इस रिजल्ट को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर घोषित किया जाएगा.
नई दिल्ली. नीट 2018 दौर 2 सीट आवंटन परिणाम, मेडिकल काइंसलिंग कमेटी या चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट की दूसरे दौर की काउंसलिंग के बाद सीट आवंटन का रिजल्ट जारी कर सकता है. अखिल भारतीय एनईईटी काउंसलिंग के दूसरे चरण के लिए सीटों का विकल्प भरने और लॉकिंग करने की प्रक्रिया 9 जुलाई को शुरू हुई. दूसरे दौर की काउंसलिंग मे आवंटित सीट के बाद उम्मीदवारों को सीट छोड़ने का दूसरा विकल्प नहीं मिलेगा.
सभी योग्य आवेदकों को 13 जुलाई से 22 जुलाई तक उनके आवंटित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा. काउंसलिंग के दूसरे चरण के बाद शेष सीटों को 23 जुलाई 2018 तक राज्य कोटा दिया जाएगा. एमसीसी 10 और 11 अगस्त को काउंसलिंग का अंतिम चरण आयोजित करेगा. जिन उम्मीदवारों को दूसरे दौर में सीट आवंटित की गई है उन्हें अपने संबंधित मेडिकल कॉलेजों को रिपोर्ट करना है.
जिन उम्मीदवारों को दूसरे दौर में सीट आवंटित नहीं की गई है, लेकिन पहले ही पंजीकृत हैं, उन्हें फिर से पंजीकरण या तीसरे दौर के लिए फिर से भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. शेष उम्मीदवारों के लिए नई रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी. पहले दौर में प्रस्तुत विकल्पों को शून्य और शून्य के रूप में माना जाएगा और तीसरे दौर में सीट आवंटन के लिए नए विकल्प बनाए जाएंगे. अगर उन्हें सीट आवंटित की जाती है, तो उन्हें परिणाम के प्रकाशन के दो दिनों के भीतर सुरक्षा शुल्क (10,000 रुपये) जमा करना होगा. फिर वे आवंटित संस्थानों को रिपोर्ट करेंगे.
वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश (इस साल तमिल में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के लिए उपस्थित सभी उम्मीदवारों को 196 अंक देने) के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकता है.