Soorma Movie Highlights: भारतीय हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बायोपिक सूरमा 13 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार में हैं. फिल्म सूरमा को शाद अली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म सूरमा सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को देखकर दर्शक बोल रहे है उस्ताद छा गए तुस्सी
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा आज 13 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक है. फिल्म में संदीप सिंह मुख्य किरदार में हैं. फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित है.दिलजीत की गर्लफ्रेंड के किरदार में तापसी पन्नू हैं. को शाद अली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को फर्स्ट काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
12:20- फिल्म का सेकंड शो काफी हाउसफुल रहा है. फिल्म देखकर निकले दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. दिलजीत के फैंस को फिल्म काफी पसंद आ रही है. सिनेमाघर से निलकते ही दर्शक बोल रहे है उस्ताद छा गए तुस्सी.
https://twitter.com/JaypeeSingh18/status/1017642763599405056
9:50- फिल्म को पहला शो रिलीज हो चुका है. फिल्म के पहले शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. लोगों ने फिल्म को लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
@diljitdosanjh jii pochgee aa assi hogi shuruu film 😍😍😍 kaintt feelinga ❤❤ pic.twitter.com/uxaNEAjOle
— Gouri Diljit Di Fan (@diljit_di_fan) July 13, 2018
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग और यूएई में रिलीज होने के बाद काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
@ShaadAli @IChitrangda What a lovely heartwarming film #Soorma is. @Sdaljeets is adorable in the title role. Shaad Ali handles the beautiful story with warmth and sensitivity. @Angadbedi1987 is endearing and is Ably supported by Tapsee Panu and @satishkaushik2.Go watch it
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) July 11, 2018
#soorma is an amazingly inspiring film!! Taut script, nuanced.. emotional as well as breezy.. this one is a must watch!!! Congrats @SnehaRajani @shaadesh @IChitrangda !! It is beautiful… and @diljitdosanjh you are so so endearing.@Imangadbedi @tapseepannu , so sincere!👌🏻👌🏻
— Divya Dutta (@divyadutta25) July 11, 2018
संदीप सिंह की बायोपिक में उनकी जिंदगी के उस हादसे को दिखाया गया है जो उनकी लाइफ बदल देता है और उन्हें व्हीलचेयर पर ला देता है. फिल्म में साल 21 अगस्त 2006 की घटना को दिखाया गया है कि कैसे संदीप सिंह को गोली लग जाती है और वह पैरालाइज हो जाते हैं. सूरमा में हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के जिंदगी की उन चुनौतियों की बातें सामने आने वाली है जब वो गोलियों का शिकार हो जाते हैं. इस हादसे के बाद संदीप व्हीलचेयर पर आ गये थे. लेकिन संदीप ने हार नहीं मानी और एक बार फिर से अपने पैरों पर खड़े होकर ह वो फिर उठते हैं. दोबारा नेशनल हॉकी टीम में वापसी की थी.
सूरमा आज यूएई में रिलीज हो गई है. फिल्म को यूएई में काफी पसंद किया जा रहा हैं. फैंस फिल्म के देखने के बाद काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लगातार फैंस और सितारे फिल्म को लेकर ट्विट करते नजर आ रहे हैं. फिल्म यूएई में पहले ही दिन बेहतरीन बिजनेस कर लेगी. बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग की गई थी. स्क्रीनिंग में सूरमा की टीम पहुंची थी. सूरमा स्टार दिलजीत दोसांझ फिल्म के लेकर काफी उत्साहित हैं.
SOORMA 🏑👊🔥🔥 TOMORROW https://t.co/xt3E4y0job
😊🙏
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) July 12, 2018
ट्रेड एनलिस्ट ने सूरमा को दिए साढ़े तीन स्टार
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने तापसी पन्नू, दिलजीत दोसांझ और अंगद बेदी के अभिनय को जोरदार कहा है साथ ही फिल्म को साढ़े तीन स्टार दिए हैं. वहीं यूएई में फिल्म रिलीज हो गई है और वहां भी सूरमा को पहले दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिलती नजर आ रही है.
#OneWordReview…#Soorma: HEARTWARMING.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#Soorma brings to screen one of the greatest comeback stories of a sportsman: hockey legend Sandeep Singh… A brave and inspiring story of will, determination, optimism and passion… Well-directed by Shaad Ali. pic.twitter.com/3zN14I1CTA— taran adarsh (@taran_adarsh) July 12, 2018
Diljit Dosanjh’s dedication shows in #Soorma. He excels… Taapsee is first-rate… Angad Bedi impresses. After #Pink, here’s another performance that will grab your attention… Vijay Raaz and Satish Kaushik are terrific… Slight trimming in first hour would enhance impact.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 12, 2018