Soorma Movie Review Highlights: दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा आज 13 जुलाई को रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म में तापसी और दिलजीत के अभिनय की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. वहीं दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.दिलजीत दोसांझ अभिनय फिल्म सूरमा बॉक्स ऑफिस पर आज 13 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है. फिल्म में दिलजीत के तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. फिल्म में दिलजीत की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया है. वहीं तापसी पन्नू ने भी अपने शानदार अभिनय किया गया है.
शाबाना आजमी, दिव्या दत्ता, मिलाप जावेरी, अतुल कासबेकर, सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री से लेकर संदीप सिंह भी दिलजीत की तारीफ करते नहीं थक रहे है. संदीप के हौसले की कहानी को बड़े पर्दे पर खूबसूरती के साथ दिखाने के लिए और फिल्म में संदीप के जीवन को जीने के लिए दिलजीत की जीतनी तारीफ की जाए कम है.
सचिन तेंदुलकर भी हॉकी लेजेंड संदीप सिंह के जीवन को पर्दे पर खूबसूरती के साथ दिखाने के लिए दिलजीत को शुक्रिया कहा. वहीं दिव्या दत्ता ने दिलजीत को आप बहुत प्यारे हो कहा. दिलजीत की फैन फॉलोइंग पंजाब में काफी हैं ऐसे में पंजाब से भी दिलजीत की सूरमा पर ढे़र सारा प्यारा लुटाया जा रहा है. अब फिल्म की असली रिलीज का इंतजार हैं जब सूरमा बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. फिल्म पहले दिन 3.50 करोड़ की कमाई कर सकती है.
दिलजीत दोसांझ की सूरमा को भारत के साथ साथ यूएई से भी अच्छे रिव्यू मिल गए है. पी आर एक्सपर्ट उमेर संधू ने फिल्म को साढ़े तीन स्टार दिए है. दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी सभी ने फिल्म में अपने करियर की अबतक की शानदार परफॉर्मेंस दी है.
https://twitter.com/sandhumerry/status/1017332098385039361
फिल्म सत्यमेव जयते के डायरेक्टर मिलाफ जावेरी भी सूरमा की कहानी से काफी प्रभावित हुए है. दिलजीत दोसांझ संदीप सिंह के किरदार को पूरी तरह से जी उठे है. अंगद बेदी ने अबतक की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी है. तापसी पन्नू शानदार है.
https://twitter.com/zmilap/status/1017107128438444037
Hearing very good things about Soorma. Hope all India watches it at the Theatres. It's an inspiring story for sure and sports unite everyone of us. @taapsee @diljitdosanjh
— Raghav Akar (@raghavakar) July 12, 2018
@flickersingh, Take a bow for your spirit, willpower and positivity. You truly an inspiration. I am sure #soorma is going to receive a lot of love. @diljitdosanjh @taapsee @Imangadbedi . Looking forward for this gem of to be translated on big screen.
— sonia sharma (@sonia3785) July 12, 2018
फैशन फोटोग्राफर और फिल्म नीरजा प्रोड्यूसर अतुल कासबेकर ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए अंगद बेदी के अभिनय की सराहना की है. इंडस्ट्री में अपने करियर में उन्हें आगे बढ़ते हुए देख अतुल काफी खुश है.
Watched #Soorma last night
Didn’t know details about the actual story of Sandeep Singh and was blown away by his stirring comeback from a freak accident.
And so wonderful to watch the steady rise and rise of @Imangadbedi
Fine actor and an even nicer human being
— atul kasbekar (@atulkasbekar) July 12, 2018
तुम्हारी सुलु डायरेक्टर सुरेश त्रिवेनी ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए दिलजीत दोसांझ के अभिनय को इस साल का सबसे जबरदस्त अभिनय कहा है.
https://twitter.com/sureshtriveni/status/1017234739948859392
क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर ने भी फिल्कर सिंह उर्फ संदीप सिंह की खेल की भावना को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए सूरमा की पूरी टीम को बधाई दी है. सचिन को भी दिलजीत की सूरमा खूब पसंद आई है.
A real story portrayed beautifully on reel. @flickersingh's determination to play for India is truly commendable, enjoyed watching #Soorma a lot. My best wishes to the entire cast and crew. @imangadbedi @diljitdosanjh @taapsee
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 12, 2018
अपने पंजाबी स्टार दिलजीत को इस तरह बड़े पर्दे पर नाम करते हुए देख उनके फैंस का दिल भी खुशी से चौड़ा हो रहा है. दिलजीत की सूरमा लगातार उनके फैंस को गर्व महसूस करा रही है.
https://twitter.com/PrabhPrabhmeet/status/1017349877729316864
And when u see this😍😍right in front of you❤️❤️my workout inspiration😋😋 @diljitdosanjh m jina tenu dekhi jawan tu ohna sohna lagi jawe..Soorma promotions in full swing😎 #GoldsGymAmbala pic.twitter.com/P0JnI3I4rY
— arsh (@arsh011) July 12, 2018
https://twitter.com/KushanNandy/status/1017301050850603008
#OneWordReview…#Soorma: HEARTWARMING.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#Soorma brings to screen one of the greatest comeback stories of a sportsman: hockey legend Sandeep Singh… A brave and inspiring story of will, determination, optimism and passion… Well-directed by Shaad Ali. pic.twitter.com/3zN14I1CTA— taran adarsh (@taran_adarsh) July 12, 2018
Diljit Dosanjh’s dedication shows in #Soorma. He excels… Taapsee is first-rate… Angad Bedi impresses. After #Pink, here’s another performance that will grab your attention… Vijay Raaz and Satish Kaushik are terrific… Slight trimming in first hour would enhance impact.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 12, 2018
@diljitdosanjh bhaji amritsar valo puri support hai tuhanu kl #Soorma release ho rhi hai 😍😍😍 i can't wait for this movie sir best wishes bhaji movie hit hai pkka😊 pic.twitter.com/KI7uegfK8T
— Harmeet Singh (@harmeet_dosanjh) July 12, 2018