रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर बोले, दिल्ली का असली प्रदूषण राजनीतिक पॉल्यूशन है

राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण काफी बढ़ गया है, जिसकी रोकथाम के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. बढ़ते प्रदूषण पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने राजनीतिक प्रदूषण को दिल्ली का असली प्रदूषण बताया है.पर्रिकर ने कहा, 'दिल्ली का असली प्रदूषण राजनीतिक प्रदूषण है.

Advertisement
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर बोले, दिल्ली का असली प्रदूषण राजनीतिक पॉल्यूशन है

Admin

  • November 8, 2016 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
उदयपुर. राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण काफी बढ़ गया है, जिसकी रोकथाम के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. बढ़ते प्रदूषण पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने राजनीतिक प्रदूषण को दिल्ली का असली प्रदूषण बताया है.पर्रिकर ने कहा, ‘दिल्ली का असली प्रदूषण राजनीतिक प्रदूषण है. उन्होंने यह बात उदयपुर में कही है.
 
जहां रक्षा मंत्री ने ऐसा बयान दिया है वहीं सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निबटने के लिए यदि उसकी कोई नीति है तो उससे अवगत कराया जाए.
 
प्रदूषण के मुद्दे पर उपराज्यपाल नजीब जंग ने भी कल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य किसी अवसरों पर पटाखें फोड़ने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही 14 नवंबर तक किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई है.
 
NGT ने भी लगाई थी फटकार
बता दें कि दिल्ली में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से पूरी दिल्ली में धुंध छाया हुआ है. इसके अलावा दिल्ली में फैली धुंध पर नियंत्रण के लिए देर से कदम उठाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भी दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी. एनजीटी ने सरकार से पूछा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए इतनी देर से कदम क्यों उठाए. सिर्फ कागजी कार्रवाई में प्रदूषण कम नहीं हो सकता.
 
लोगों की बढ़ती परेशानी के बाद सरकार ने तीन दिनों तक स्कूल बंद करने, पांच दिनों तक निर्माण कार्य पर रोक और 10 दिनों तक जनरेटर बंद करने की फैसला लिया है. 

Tags

Advertisement