नई दिल्ली. सीमा पार पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाये आतंकी संगठन जमात-उल-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की धमकी दी है. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का धमकी भरा विडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत को धमकियां दे रहा है। उसने कहा कि कश्मीर में मुजाहिदीन सर्जिकल स्ट्राइक का नमूना पेश करेंगे.
पाकिस्तान अधकिृत कश्मीरके मीरपुर में एक रैली में हाफिज ने कहा है कि मोदी को जो करना था, कर दिया. अब मुजाहिदीनों की बारी है और वे कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देंगे. मुजाहिदीन जिस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने जा रहे हैं उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. यह सर्जिकल स्ट्राइक भारत वाले स्ट्राइक की तरह नहीं होगा जिसे दुनिया ने माना तक नहीं है.
बता दें कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने इस तरह की किसी भी सैन्य कार्रवाई से साफ इन्कार किया था. परंतु आतंकी ठिकाने तबाह होने और आतंकवादियों के मारे जाने से खौफजदा हाफिज सईद ने उस समय पाक सेना की तरफ से भारत को धमकी दी थी. उसने कहा था कि मोदी सरकार पाकिस्तानी सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक के लिए तैयार रहे.