नई दिल्ली: आज पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ओम प्रकाश मेहरा की पुण्यतिथि है. आज ही के दिन यानी आठ नवंबर 2015 को मेहरा का निधन हो गया था. निधन के वक्त मेहरा 96 वर्ष के थे. मेहरा का जन्म 19 जनवरी 1919 को लाहौर में हुआ था.
उन्होनें पंजाब विश्वविघालय से इतिहास में स्नात्कोत्तर किया था. उन्हें सेना के सर्वोच्च सम्मान परम विशिष्ट सेवा पदक से भी नवाजा गया था. भारत सरकार नें उन्हें देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मम विभूषण से भी नवाजा था. मेहरा 1980 से 1982 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे और 1985 से 1987 तक राजस्थान के राज्यपाल रहे.
उन्होनें तीन दशक से अधिक समय तक भारतीय वायुसेना के अलग- अलग पदों का नेतृत्व किया था. उन्हें एक ऐसे अधिकारी के तौर पर याद किया जाता है जिन्होनें कई सुधार किए. वे 1973 से 1976 तक भारतीय वायुसेना के प्रमुख रहे. वे एक बहुत बहादुर योद्धा थे.