Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिए 82,000 करोड़ के रक्षा सौदों को रक्षा मंत्रालय की मंजूरी

दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिए 82,000 करोड़ के रक्षा सौदों को रक्षा मंत्रालय की मंजूरी

पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और चीन से खराब होते रिश्तों को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने अपनी सेनाओं को और मजबूत करने का फैसला किया है. इसके तहत रक्षा मंत्रालय ने 82 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है.

Advertisement
  • November 8, 2016 3:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और चीन से खराब होते रिश्तों को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने अपनी सेनाओं को और मजबूत करने का फैसला किया है. इसके तहत रक्षा मंत्रालय ने 82 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है. जिससे 83 तेजस जेट और 464 टैंक खरीदे जाएंगे. हैं. इस लेकर रक्षा मंत्रालय की उच्च-स्तरीय रक्षा खरीद परिषद की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने की जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे.
 
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इनमें थलसेना के लिए 464 टी-90 टैंक खरीदे जाएंगी. ये टैंक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) से 13,448 करोड़ रूपये मे खरीदे जाएंगे. इसके अलावा थलसेना के लिए 1100 करोड़ रूपये कीमत के 598 मिनी यूएवी खरीदने के लिए हरी झंडी दी गई. तो वहीं थलसेना के लिए ही 14,633 करोड़ रूपये के 6 अतिरिक्त पिनाका मिसाइल की रेजीमेंट को मंजूरी दी गई है.
 
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में रक्षा खरीद समिति ने तीसरे और चौथे पिनाका रेजिमेंट्स को मंजूरी दी थी. इससे पहले समिति की बैठक इसी साल 20 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें अमेरिका से 145 अल्ट्रा लाइट होवित्जर आर्टिलरी गन्स को खरीदने के लिए आखिरी राउंड में बढ़ने को मंजूरी दी गई थी.

Tags

Advertisement