नई दिल्ली. लेनोवो अपने मोटो एम स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च करने जा रही है. फोन के लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन की जानकारियां लीक हो चुकी हैं. जिससे फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो चुका है. लेनोवो मंगलवार को चीन में होने वाले एक इवेंट में मोटो एम स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है.
आइए जानते हैं इस फोन के बारे…
मोटोरोला मोटो एम में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आ रहा है. फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन 32 GB/64 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है. फोन में 4GB रैम भी होने की उम्मीदें हैं. फोन में पीडीएएफ और फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा आ सकता है. इसमें 3050 एमएएच बैटरी है. एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर इस फोन के चलने की उम्मीद है.
माइक्रोसॉफ्ट के स्काइप, ऑफिस और वनड्राइव जैसे ऐप इस फोन में पहले से ही इंस्टॉल किए हुए मिलेंगे. फोन की लीक हुई तस्वीर से पता चलता है कि इसमें नैनो-कोटिंग टेक्नोलॉजी भी साथ आ रही है. इससे फोन को धूल और हल्की बारिश से बचाया जा सकेगा.
फिंगरप्रिंट सेंसर
इसके अलावा लीक से यह पता चला है कि इस फोन को गोल्ड व सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. फ्रंट में होम बटन नहीं दिया गया है. मोटो एम में नीचे की तरफ एक डुअल स्पीकर सिस्टम भी साफ तौर पर देखा जा सकता है.
कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 20,000 रूपये हो सकती है. इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है लेकिन यह कहना मुश्किल है कि यह कीमत टॉप-एंड की है या बेस स्टोरेज वेरिएंट की है. मोटोरोला मोटो एम के अलावा लेनोवो चीन में होने वाले एक इवेंट में लेनोवो पी2 स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकता है.