लंबे समय से बीमार थे महात्मा गांधी के पोते कनु भाई गांधी, सूरत में ली आखिरी सांस

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते कनुभाई गांधी का आज निधन हो गया. कनुभाई गांधी ने सूरत के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली. वे 87 साल के थे.

Advertisement
लंबे समय से बीमार थे महात्मा गांधी के पोते कनु भाई गांधी, सूरत में ली आखिरी सांस

Admin

  • November 7, 2016 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

सूरत. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते कनुभाई गांधी का आज निधन हो गया. कनुभाई गांधी ने सूरत के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली. वे 87 साल के थे.

महात्मा गांधी के पोते काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और सूरत के ही अस्पताल में ही भर्ती थे. उन्हें दिल का दौरा पड़ने और लकवा मारने के बाद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद से वे वेंटिलेटर पर ही थे.
 
 
कनुभाई गांधी नासा में वैज्ञानिक भी रह चुके हैं. वे तीन साल पहले ही अमेरिका से भारत आए थे. वे सूरत के राधाकृष्ण मंदिर में रह रहे थे. उनके वृद्धा आश्रम में रहने की खबर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली थी तो उन्होंने कनुभाई का हालचाल जाना था, हालांकि उन्हें कभी किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिली थी.
 
दांडी यात्रा में गए थे कनु 
कनुभाई गांधी महात्मा गांधी के साथ दांडी यात्रा में भी गए थे. दांडी यात्रा की एक तस्वीर काफी प्रचलित है जिसमें महात्मा गांधी जी के पीछे एक छोटा सा बच्चा दिखाई देता है, रिपोर्ट्स है कि वह छोटा बच्चा कनुभाई गांधी ही थे. 

Tags

Advertisement