अभी जिओ के फ्री इंटरनेट और राऊटर जैसे प्रोडक्ट्स ही चर्चा का विषय बने हुए हैं उसी बीच रिलायंस एक ऐसा सेट टॉप बॉक्स लाने की तैयारी में हैं जिस से कोई भी टीवी स्मार्ट टीवी में बदल जाएगा.
नई दिल्ली. अभी जिओ के फ्री इंटरनेट और राऊटर जैसे प्रोडक्ट्स ही चर्चा का विषय बने हुए हैं उसी बीच रिलायंस एक ऐसा सेट टॉप बॉक्स लाने की तैयारी में हैं जिस से कोई भी टीवी स्मार्ट टीवी में बदल जाएगा.
यह सेट टॉप बॉक्स एंड्राइड पर आधारित होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बेहद जल्द इस सेट टॉप बॉक्स को लॉन्च कर दिया जाएगा. इसके पीछे रिलायंस का मकसद इंटरनेट के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है.
बता दें कि इस सेट टॉप बॉक्स का एसटीबी प्रोसेसर दमदार होगा. सके एसटीबी में ब्रॉडकॉम चिपसेट होगा जो कि मार्वेल प्रोसेसर से कहीं ज्यादा शक्तिशाली होगा. यह सेट टॉप बॉक्स यूएचडी सर्विस को सर्पोट करेगा. इससे मिलने वाली पिक्चर क्वालिटी अच्छी होगी और दर्शक को अच्छा अनुभव होगा.
यह एंड्राइड के मार्शमैलो वर्जन पर काम करेगा. ऐसी उम्मीद है कि इसकी कीमत 5,500 रूपये हो सकती है.