मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जिसे मायानगरी भी कहते हैं रोज कई लड़के और लड़कियां किस्मत आजमाने आते हैं, लेकिन कई लड़कियों को ऐसे वक्त से गुजरना पड़ता है जिसके बारे में आप और हम सोच भी नहीं सकते. उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए कास्टिंग काउच शिकार बना लेते हैं.
ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आई अमान संधु के साथ, लेकिन उसने वक्त रहते ही इस हरकत के खिलाफ आवाज उठा दी.
एक्ट्रेस अमान संधु ने एक्टर अमन को कास्टिंग काउच के आरोप में कैमरे के सामने पिटाई की और पूछा कि घर में मां-बहन नहीं हैं क्या. अमान ने अमन पर कास्टिंग काउच होने का आरोप लगाया है और कहा है कि अमन ने फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर कंप्रोमाइज करने के लिए कहा था.
कास्टिंग काउच में एक बड़े कास्ट डायरेक्टर दीपक मिश्रा का नाम भी सामने आया है, जिसके साथ एक्ट्रेस को कंप्रोमाइज करने के लिए कहा गया था. एक्ट्रेस अमान ने हिम्मत दिखाई और अमन को बुला लिया, ये कहकर वो साथ चलेगी. अमन के आने के बाद उसने पूरे मामले की कलई खोलकर रख दी.
बता दें कि जो टीवी एक्टर अमन इस मामले में फंसा है वो सावधान इंडिया, क्राइम पट्रोल, सब टीवी के सीरियल खिड़की, गुप-चुप और इसके अलावा दो हिंदी फिल्मों में काम किया है, लेकिन पहली बार कैमरे पर अमन पर ऐसे संगीन आरोप लगे हैं.
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी खबर…