ग्रेटर नोएडा में 2000 करोड़ का फूड पार्क बनाएंगे बाबा रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव ग्रेटर नोएडा में 2000 करोड़ का निवेश करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी कंपनी को 2000 करोड़ निवेश की मंजूरी दे दी है. उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद पतंजलि आयुर्वेद नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर 450 एकड़ जमीन पर फूड पार्क बनाएगी.

Advertisement
ग्रेटर नोएडा में 2000 करोड़ का फूड पार्क बनाएंगे बाबा रामदेव

Admin

  • November 7, 2016 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: योगगुरु बाबा रामदेव ग्रेटर नोएडा में 2000 करोड़ का निवेश करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी कंपनी को 2000 करोड़ निवेश की मंजूरी दे दी है. उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद पतंजलि आयुर्वेद नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर 450 एकड़ जमीन पर फूड पार्क बनाएगी. फूड पार्क लगानें के लिए 450 एकड़ जमीन की पहचान कर ली गई है.
 
जल्द ही पतंजलि आयुर्वेद इस जमीन को खरीदेगा. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाना चाहती है इसीलिए इस निवेश के प्रस्ताव को इतनी जल्दी पास कर दिया गया. यह फूड पार्क अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा. पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने इसके लिए बैठक भी की. बता दें कि एनसीआर में होने की वजह से इसे बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा और यह एक तरह से उत्पादन हब बन जाएगा. 
 
इस फूड पार्क में हर साल लगभग 25000 करोड़ रुपए के उत्पाद बनाए जाएंगे. उम्मीद है कि इस फूड पार्क से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. यहां बनाए गए उत्पाद विदेशों में भी निर्यात किए जाएंगे. जमीन की मंजूरी के लिए ही कुछ समय पहले बाबा रामदेव नें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकत की थी.

Tags

Advertisement