बिहार पुलिस का खुलासा, ट्रेनी लेडी डॉक्टर ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश

बिहार पुलिस ने भागलपुर से ट्रेनी लेडी डॉक्टर के अपहरण मामले में तत्परता दिखाते हुए मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस की जांच में चौंकाने वाले त्थाय सामने आएं हैं. पुलिस के अनुसार खुद ट्रेनी लेडी डॉक्टर शाश्वती ने ही अपने अपहरण की साजिश रची थी.

Advertisement
बिहार पुलिस का खुलासा, ट्रेनी लेडी डॉक्टर ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश

Admin

  • November 7, 2016 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भागलपुर. बिहार पुलिस ने भागलपुर से ट्रेनी लेडी डॉक्टर के अपहरण मामले में तत्परता दिखाते हुए मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस की जांच में चौंकाने वाले त्थाय सामने आएं हैं. पुलिस के अनुसार खुद ट्रेनी लेडी डॉक्टर शाश्वती ने ही अपने अपहरण की साजिश रची थी. बिहार पुलिस की साइबर सेल व विशेष टीम की सक्रियता के कारण रविवार को मामले का पर्दाफाश कर दिया गया. भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में मामले की जानकारी दी. 
 
एसएसपी के अनुसार शाश्वती ने दिल्ली के अपने चिकित्सक मित्र डॉ. केतन आनंद के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस जांच के क्रम में शाश्वती की फेसबुक प्रोफाइल और मोबाइल की कॉल डिटेल चेक की गई तो पता चला कि दिल्ली के तिलकनगर निवासी व रेड रोज अस्पताल में कार्यरत डॉ. केतन आनंद से उसकी अधिक बातचीत हुई थी.
 
केतन शाश्वती का फेसबुक मित्र है और दोनों के बीच अक्सर फोन पर बातें होती रहती हैं. शाश्वती बेंगलुरु से फ्लाइट द्वारा पटना पहुंची थी जबकि उसी दिन डॉ. केतन आनंद भी दिल्ली से फ्लाइट द्वारा पटना आया था. दोनों साथ में ही ट्रेन से भागलपुर आए. और एक होटल में ठहरे.
 
एसएसपी ने डॉ. केतन आनंद और शाश्वती के परिजनों से फोन पर बात की है. होटल के सीसीटीवी फुटेज से भी डॉ. केतन आनंद और डॉ. मणिकांत की होटल में मौजूदगी के सबूत मिले. पुलिस के अनुसार मामले को तूल पकड़ता देख डॉ. केतन आनंद ने मोबाइल पर शाश्वती के परिजनों से बात कर उसे सकुशल लौटाने की बात कही है. शाश्वती और केतन कहां हैं, इसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. 
 
बता दें कि शनिवार को भागलपुर के आर्यभट्ट स्कूल के संचालक अजय कुमार सिंह की बेटी डॉक्टर शाश्वती के अपहरण की खबरें सामने आई थीं. मामले में शाश्वती की रिहाई के लिए 70 लाख रुपये की फिरौती मांगने की बात की जा रही थी.  

Tags

Advertisement