Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: क्यूं आगे पीछे डोलते हो गाने पर साकिब सलीम का मजेदार डांस देख छूट जाएगी आपकी हंसी

Video: क्यूं आगे पीछे डोलते हो गाने पर साकिब सलीम का मजेदार डांस देख छूट जाएगी आपकी हंसी

साकिब सलीम ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस मजेदार वीडियो में वो क्यूं आगे पीछे डोलते हो गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. साकिब के इस मजेदार डांस को देख तय है आपकी भी हंसी छूट जाएगी. हाल ही में साकिब फिल्म रेस 3 में जबरदस्त एक्शन करते नजर आए थे.

Advertisement
saqib saleem dance
  • July 10, 2018 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. हाल ही में सलमान खान की फिल्म रेस 3 में अपने दमदार अभिनय से साकिब सलीम ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. फिलहाल को साकिब अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियो में हैं. दरअसल इस वीडियो में साकिब पुराने दौर के गाने क्यूं आगे पीछे डोलते हो गाने पर गार्डन में मजेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. साकिब के इस डांस को देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी यकीन मानिए. 

बता दें सोशल मीडिया पर साकिब काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो अपनी फोटो और वीडियो यहां शेयर करते हैं. साकिब ने फिल्म रेस 3 के लिए अपनी बॉडी पर जमकर मेहनत की थी. फिल्म में उनके अभिनय के साथ साथ उनकी जबरदस्त बॉडी की भी लड़कियां फैन हो गई है. साकिब सलीम इससे पहले तापसी पन्नू के साथ दिल जंगली में नजर आए थे. इस फिल्म का प्रमोशन जितना जबरदस्त हुआ था उतना ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा नहीं पाई. हालांकि इस फिल्म से तापसी और साकिब की जोड़ी काफी हिट हो गई. 

https://www.instagram.com/p/BlDPgaoH8Of/?taken-by=saqibsaleem

साकिब ने फिल्म मुझसे फेंडशिप करोगे से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई और ना ही ये फिल्म कुछ खास कमाल दिखा पाई. इसके अलावा वो मेरे डैड की मारुति और ढिशूम जैसी फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. सलमान खान की रेस 3 के बाद फिलहाल ऐसी कोई खबर नहीं है कि साकिब ने कोई फिल्म साईन की है. लेकिन रेस 3 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. हालांकि फिल्म का निर्देशन और कहानी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. 

सोशल मीडिया पर सलमान खान की रेस-3 का उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- इससे अच्छा जेल चले जाओ 

Race 3 worldwide box office collection: सलमान खान की रेस 3 ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बटोरी 276.86 करोड़ रुपये की कमाई

 

 

Tags

Advertisement