प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्य नहीं, खुद दिल्ली है जिम्मेदार: पर्यावरण मंत्री

दिवाली के बाद से दिल्ली में फैले को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल दवे ने दिल्ली को ही जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि 80 फीसदी प्रदूषण के लिए खुद दिल्ली ही जिम्मेदार है, बाकि 20 फीसदी प्रदूषण पड़ोसी राज्यों में फसलों के जलाने से है.

Advertisement
प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्य नहीं, खुद दिल्ली है जिम्मेदार: पर्यावरण मंत्री

Admin

  • November 7, 2016 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिवाली के बाद से दिल्ली में फैले को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल दवे ने दिल्ली को ही जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि 80 फीसदी प्रदूषण के लिए खुद दिल्ली ही जिम्मेदार है, बाकि 20 फीसदी प्रदूषण पड़ोसी राज्यों में फसलों के अवशेष जलाने से है.
 
दवे ने कहा कि प्रदूषण को लेकर राजनीति बंद और ‘ब्लेम-गेम’ (एक-दूसरे पर आरोप लगाना) बंद हो. दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने में केंद्र पूरी मदद करेगा. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि राज्यों के लिए पर्यावरण सुरक्षा कैलेंडर जारी किए जाएं. दवे ने प्रदूषण से राहत के लिए पानी छिड़काव को कहा.
 
 
बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए रविवार को एक आपतकाल बैठक हुई थी जिसमें तीन दिनों तक स्कूलों को बंद करने और 10 दिनों तक जेनरेटर को बंद का फैसला लिया गया. वहीं 10 नवंबर से सरकार वैक्यूम क्लिनिंग का भी काम शुरू करने वाली है.

Tags

Advertisement