Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही सोनाली बेंद्रे बाल कटने के दौरान हुईं इमोशनल, वीडियो वायरल

न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही सोनाली बेंद्रे बाल कटने के दौरान हुईं इमोशनल, वीडियो वायरल

सोनाली बेंद्र इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं. सोनाली एक फाईटर हैं ये बात उन्होंने अपनी अपनी अस लेटेस्ट फोटो से साबित कर दी है जिसमें उनके चेहरे पर हंसी दिख रही है. हालांकि इलाज के दौरान उनके लंबे बालों को काट दिया गया है लेकिन चेहरे की मुस्कान अब भी उसी तरह से बरकरार है.

Advertisement
sonali bendre latest look
  • July 10, 2018 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनाली बेंद्रे हाई ग्रेड  कैंसर से जूझ रही हैं. इस बात की जानकारी जैसे ही सामने आई हर कोई सक्ते में आ गया. बॉलीवुड से लेकर सोनाली के फैंस काफी निराश हो गए. हालांकि सोनाली इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं. न्यूयॉर्क में उनकी बीमारी का इलाज चल रहा है. सोनाली ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा उनके फैंस को  तसल्ली दे सकता है. इस फोटो में सोनाली के छोटे बाल नजर आ रहे हैं. इलाज के दौरान सोनाली को अपने बालों की कुर्बानी देनी पड़ी है. हालांकि सोनाली पर ये लुक भी काफी सूट कर रहा है.   

बता दें सोनाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी ये फोटो शेयर की है जिसमें जिसमें वो छोटे बालों में नजर आ रही हैं. उसके साथ सोनाली ने एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है. सोनाली का ये लुक भी उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सोनाली के चेहरे की मुस्कान ये बताने के लिए काफी हैं कि वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से एक फाईटर की तरह मुकाबला कर रही हैं. सोनाली के साथ इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य हैं. सोनाली बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री में से एक हैं. हालांकि बड़े पर्दे से उन्होंने दूरियां बना ली हैं लेकिन छोटे पर्दे पर वो पूरी तरह से सक्रीय हैं. 

सोनाली बेंद्रे ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें बाल कटने के दौरान उनकी आंखे भर आईं. इसके बाद उनके इस नए लुक को देख उनके पति गोल्डी बहल उनके माथे को चूमते नजर आ रहे हैं. सोनाली का पूरा परिवार उनके इस दर्द में उन्हें कमजोर पड़ने नहीं दे रहा है.  

https://www.instagram.com/p/BlCuNJflovR/?taken-by=iamsonalibendre

डॉक्टर के मुताबिक सोनाली बेंद्रे की लापरवाही के चलते उनका कैंसर लास्ट स्टेज पर पहुंच गया है. सोनाली को लंबे समय से पेट में दर्द की शिकायत थी जिसे वो नजरअंदाज करती आ रही थीं और जब उन्होंने चेकअप कराया तो कैंसर की पुष्टि हो गई. न्यूयॉर्क में सोनाली का इलाज चल रहा है और यहां बैठे उनके फैंस और बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उनके स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं. बता दें इन दिनों इरफान खान भी विदेश में कैंसर का इलाज करा रहे हैं. इस खबर से अभी सभी सकते में थे ही तभी सोनाली बेंद्रे के कैंसर की खबर आ गई. बॉलीवुड पर छाए इस संकट के बादल जल्द से जल्द छट जाएं फैंस दिल से यही कामना कर रहे हैं.

सोनाली बेंद्रे के प्यार में पागल थे पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, करना चाहते थे किडनैप

https://www.youtube.com/watch?v=GiAC7FFjee8

 

Tags

Advertisement