लखनऊ. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भले ही अमेरिका में हैं लेकिन लोगों पर इसका असर भारत और खासकर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. यहां एक ऐसा गांव हैं जहां हिलेरी क्लिंटन की जीत के लिए पूजा-अर्चना की गई है.
दरअसल, हिलेरी समर्थक अमेरिका के साथ-साथ भारत में भी मौजूद हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ की तहसील मोहनलालगंज का जबरौली गांव हिलेरी क्लिंटन का समर्थक है. यहां के लोगों ने हिलेरी और बिल क्लिंटन की तस्वीर रखकर भगवान से हिलेरी की जीत के लिए प्रार्थना की और हवन-पूजन किया.
समर्थन का ये है कारण
यह गांव एक खास कारण से हिलेरी क्लिंटन का समर्थन करता है. ये बात 17 जुलाई, 2014 से जुड़ी है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अपनी संस्था क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन के माध्यम से जबरौली में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. बिल क्लिंटन ने उस गांव को गोद भी लिया था.
हालांकि, उस समय बिल क्लिंटन गांव वालों की बात सुनकर मुस्कुरा गए थे. क्योंकि अब हिलेरी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं, तो गांव के लोग चाहते हैं कि वह चुनाव जीतकर एक बार फिर अपने पति के साथ इस गांव का दौरा करें. गांव की महिलाओं का कहना है कि अगर हिलेरी अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर इस गांव का दौरा करेंगी, तो सबके दिन बदल जाएंगे.
अमेरिका में आठ नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर है.