मोसुल. आतंकी संगठन आईएस ने रविवार को इराकी शहर तिकरित और समारा में फिदायीन हमले किये. आईएस ने विस्फोटकों से भरी हुई एंबुलेंस से शिया बाहुल्य क्षेत्रों में धमाके किये, इसमें 23 लोगों की मौत हो गई. हमलों की जिम्मेदारी आईएस ने ली है.
जानकारी के अनुसार आईएस ने कुर्द नियंत्रण वाले तिकरित में एक चेकप्वाइंट पर धमाका किया, इसमें 13 लोग मारे गए, 30 घायल हुए. दूसरा हमला समारा में शिया के पवित्र स्थल अल असकरी मसजिद के निकट कार पार्किंग में हुआ, इसमें दस लोग मारे गए. वहां भी हमले किए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया. समारा में दो आत्मघाती हमलावरों ने धमाके किए, जबकि तिकरित में एक आत्मघाती हमलावर हमले के पीछे था.
बता दें कि इराक में आईएस के मजबूत गढ़ मोसुल में आईएस आतंकी आबादी वाले इलाकों में नागरिकों के बीच छिपकर हमले कर रहे हैं. वे छतों पर नागरिकों को ले जाकर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि ऐसे में उन पर हवाई हमले नहीं किए जाएंगे. इस बीच अमेरिकी अगुआई में फौजों ने रविवार को सीरियाई शहर रक्का में आईएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.