नई दिल्ली. कहने को जन-गन-मन, लेकिन पिछले चार दिनों से दिल्ली में जन की हालत पतली है. प्रदूषण ने सबका मन खराब कर रखा है, धुएं में लिपटी दिल्ली दमघोंटू हो चुकी है. प्रदूषण का स्तर मापने के सारे मीटर फेल हो गए. आंखो में जलन हो रही है.
प्रदूषण से सिर में दर्द हो रहा है. बच्चे-बुजुर्ग की हालत बेहद खराब है, स्कूल बंद कर दिए गए हैं. किसी तरह कृत्रिम बारिश की संभावनाएं टटोली जा रही है. मतलब दिल्ली में प्रदूषण की इमरजेंसी वाली हालत है. आज हम आपको दिल्ली- NCR के कोने-कोने में ले चलेंगे.
जन गण मन में भी आज का यही मुद्दा है कि इस प्रदूषण से कैसे निपटा जाए
इंडिया न्यूज के खास शो ‘
जन गण मन‘ में पेश है इस अहम मुद्दे पर चर्चा.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो