Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prassthanam motion Poster: दमदार डायलॉग के साथ प्रस्थानम का पहला पोस्टर रिलीज, धोती कुर्ता में नजर आए संजय दत्त

Prassthanam motion Poster: दमदार डायलॉग के साथ प्रस्थानम का पहला पोस्टर रिलीज, धोती कुर्ता में नजर आए संजय दत्त

Prassthanam motion Poster: प्रस्थानम का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में संजय दत्त धोती कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही इस पोस्टर के बैकग्राउंट में एक जबरदत्त डायलॉग उनकी आवाज में सुनाई दे रहा है. फिल्म की शूटिंग इन दिनों पूरे जोर शोर से चल रही है.

Advertisement
sanjay dutt Prassthanam motion poster
  • July 10, 2018 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Prassthanam motion Poster: संजय दत्त इन दिनों अपनमे काम में पूरी तरह से व्यस्त हैं. हाल ही में उनकी फिल्म साहेब बीवी गैंगस्टर 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया, तो अब संजय दत्त की अगली फिल्म प्रस्थानम का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है.  इस पोस्टर में संजय दत्त सफेद रंग का धोती कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं साथ ही बैकग्राउंट में उनकी दमदार आवाज में फिल्म का एक डायलॉग सुनाई दे रहा है हक दोगे तो रामायण शुरू होगी छीनोगे तो महाभारत. 

संजय दत्त लंबे ब्रेक के बाद दमदार वापसी कर रहे हैं. एक से बढ़कर एक उनकी फिल्में जल्द ही रिलीज होंगी जिसमें संजू बाबा की धमाकेदार परफॉमेंस देखने को मिलेगी. बता दें तेलुगू हिट प्रस्थानम का हिंदी रीमेक है जिसका निर्देशन देव कट्टा ने किया था. फिल्म में देश की एक बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल पार्टी के नेता ठाकुर बलदेव प्रताप सिंह का किरदार निभा  रहे हैं. फिल्म में मनीषा कोईराला 10 साल बाद संजय दत्त के साथ नजर आएंगी. इससे पहले दोनों फिल्म यलगार में दिखाई दिए थे. फिल्म में वो संजय दत्त की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की शूटिंग 1 जून से शुरू हो गई है. इससे पहले सेट से कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. 

प्रस्थानम ने अमायरा दस्तूर और अली फैजल भी दमदार भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन भी देव कट्टा ही कर रहे हैं. बता दे संजय दत्त साहेब बीवी गैंस्टर 3 और प्रस्थानम के अलावा फिल्म तोरबाज और शमशेरा में भी नजर आएंगे इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर भी दिखाई देंगे. फिल्म के पोस्टर हाल ही में रिल ीज हुए हैं. संजय दत्त की जिंदगी पर बनीं फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. फिल्म ने 300 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. और उस फिल्म की सफलता से ना सिर्फ मेकर्स ही खुश हैं बल्कि संजय दत्त पर खुद पर बनी फिल्म की सफलता को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म प्रस्थानम की रिल ीज डेट का ऐलान फिलहाल हुआ नहीं है लेकिन उनकी फिल्म साहेब बीवी और गैंस्टर 3 29 जुलाई यानी की उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज होगी. 

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा का पहला शूटिंग शेड्यूल हुआ खत्म, रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान करेगी रोमांस

 

 

Tags

Advertisement