डॉयरेक्टर करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल का एक ऐसा गाना ट्विटर पर शेयर किया. जिसे फिल्म बनने के बाद में डिलीट कर दिया गया था. करण ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस सॉन्ग को शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'ये रहा 'ऐ दिल है मुश्किल' का डिलीट किया हुआ गाना. आपके प्यार के लिए शु्क्रिया.'
Here’s the deleted song from #ADHM! Thank you for the love, let’s keep celebrating! #WithLoveFromADHM https://t.co/M1nrJxivwp
— Karan Johar (@karanjohar) November 4, 2016