Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिनेमाघरों में नहीं सुना होगा ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ये गाना

सिनेमाघरों में नहीं सुना होगा ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ये गाना

डॉयरेक्टर करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल का एक ऐसा गाना ट्विटर पर शेयर किया. जिसे फिल्म बनने के बाद में डिलीट कर दिया गया था. करण ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस सॉन्ग को शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'ये रहा 'ऐ दिल है मुश्किल' का डिलीट किया हुआ गाना. आपके प्यार के लिए शु्क्रिया.'

Advertisement
  • November 6, 2016 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. डॉयरेक्टर करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल का एक ऐसा गाना ट्विटर पर शेयर किया. जिसे फिल्म बनने के  बाद में डिलीट कर दिया गया था. करण ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस सॉन्ग को शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘ये रहा ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का डिलीट किया हुआ गाना. आपके प्यार के लिए शु्क्रिया.’
 
इस गाने में रणबीर और अनुष्का दोनों शम्मी कपूर के गाने में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने के जरिए दोनों शम्मी कपूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर को रिलीज हो गई है. रिलीज होने के एक सप्ताह के अंदर 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
 
फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने देश भर में 74.01 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि विदेशों में रिलीज करने से फिल्म ने 70 लाख डॉलर यानी 47 करोड़ रुपये की कमाई की.

Tags

Advertisement