India vs England: सीरीज जीत के बाद हार्दिक पांड्या बोले- रोहित शर्मा ने अकेले दम पर मैच जिताया

India vs England: रोहित शर्मा ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 100 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और पांच शानदार छक्के जड़े. रोहित को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. इंग्लैडं के खिलाफ रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज फाइनल मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमाया.

Advertisement
India vs England: सीरीज जीत के बाद हार्दिक पांड्या बोले- रोहित शर्मा ने अकेले दम पर मैच जिताया

Aanchal Pandey

  • July 9, 2018 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ब्रिस्टल: इंग्लैडं के खिलाफ रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज फाइनल मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमाया. इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में इतिहास रचा. ये पहला मौका है जब भारतीय टीम ने पहली बार इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर टी-20 सीरीज में शिकस्त दी.

इस मैच के दो हीरो रहे एक रोहित शर्मा जिन्होंने शतकीय पारी खेली, दूसरे हार्दिक पांड्या जिन्होंने मुकाबले के अतिंम ओवरो में आतिशी बल्लेबाजी की और छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई. इस मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 100 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और पांच शानदार छक्के जड़े.

रोहित को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. मैच में 14 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारत की जीत का श्रेय रोहित शर्मा को दिया. हार्दिक पांड्या ने कहा कि रोहित शर्मा ने दो सामान्य पारियों के बाद उन्होंने विशेष पारी खेली.

हार्दिक पांड्या ने सीरीज जीत के बाद कहा कि रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली. वह असाधारण और बेहतरीन प्लेयर है. उसने अकेले दम पर भारत को मैच जिताया. हम उससे ऐसी ही उम्मीद करते हैं. बता दें कि रोहित शर्मा ने पहले दो टी20 मैचों में क्रमश: 32 और 5 रन की पारी ही खेली थी.

India vs England: टी-20, वनडे के बाद अब पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह

फैन ने लिखा- MS धोनी ने किया वीरेंद्र सहवाग का करियर तबाह, वीरू ने दिया यह जवाब

https://youtu.be/-xEJwMN_39s

Tags

Advertisement