Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अभिजीत सावंत से सौरभी देब बर्मा तक जानिए अब कहां हैं Indian Idol के सभी विनर

अभिजीत सावंत से सौरभी देब बर्मा तक जानिए अब कहां हैं Indian Idol के सभी विनर

देश का सबसे चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियल आइडल अपने 9 सीजन पूरे कर चुका है जबकि 10वां सीजन का सोनी टीवी पर प्रसारण किया जा रहा है. इंडियन आइडल में आकर ना जाने कितने लोगों की किस्मत चमकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन आइडल के सभी सीजन के विनर आजकल क्या कर रहे हैं और कहां हैं.

Advertisement
know indian idol season 1 to 9 winners what doing now, from abhijeet sawant, Sandeep Acharya, sourabhee debbarma, sreerama chandra to LV Revanth
  • July 9, 2018 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गायकी में रुचि रखने वालों के सपने पूरे कराने वाला रियलिटी शो इंडियन आइडल पिछले 13 सालों से भारतीय टेलीविजन पर छाया हुआ है. इंडियन आइडल अपने 9 सीजन पूरे कर चुका है. जबकि 10वीं सीजन अभी जारी है. पिछले 9 सीजनों में इस रियलिटी शो के विजेताओं को एक मौका मिला दुनिया में अपनी पहचान बनाने का. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्तमान में इंडियन आइडल के सभी सीजन के विनर कहां गायब हो गए हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि इंडियन आइडल सीजन 1 से लेकर सीजन 9 तक विजेता अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

अभिजीत सांवत
इंडियन आइडल के सीजन 1(2005) के विनर अभिजीत सावंत ने अपना पहला एल्बम ‘आपका अभिजीत सावंत’ रिकॉर्ड किया, जो 7 अप्रैल, 2005 को रिलीज हुआ था. इसके अलावा ”आशिक बनाया आपने” फिल्म में प्लेबैक सिंगिग की. साथ ही उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाने की कोशिश की. साल 2009 में बॉलीवुड फिल्म लॉटरी से अभिजीत ने अभिनय की शुरूआत की.

वहीं अभिजीत सावंत टीवी के कई रियलिटी शो जैसे जीता वोही सुपरस्टार, नच बलिए और एशियाई आइडल में नजर आए. रिपोर्ट्स की माने तो अभिजीत अपना खुद का रियलिटी शो शुरू करने की तैयारी में हैं. वहीं खबर है कि हाल ही में अभिजीत सावंत शिवसेना पार्टी में शामिल हो गए हैं.

संदीप अचार्य
इंडियन आइडल के सीजन 2 विनर संदीप अचार्य की अचानक मृत्यु की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया था. हरियाणा के गुड़गांव के रहने वाले संदीप आचार्य ने 2006 में इंडियल आइडल का खिताब जीता. जिसके बाद 2013 तक उन्हें कई बड़े पुरस्कारों से भी नवाजा गया. 15 दिसंबर, 2013 को पीलिया के कारण 29 वर्षीय संदीप ने इस दुनिया से विदा कह दिया.

प्रशांत तमांग
इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर प्रशांत तमांग ने शो जीतने के बाद अपना पहला एल्बम रिलीज किया. साल 2007 में इंडियल आइडल सीजन 3 का ताज पहनने के के बाद कोलकाता पुलिस के पूर्व सदस्य प्रशांत ने ‘गोरखा पलटन’ में अभिनय की शुरुआत की. इसके अलावा, उन्होंने संगीत एल्बम नमस्ते साल 2008, परदेसी साल 2015 और निशानी साल 2016 को रिलीज की थी.

सौरभी देब बर्मा
इंडियन आइडल सीजन 4 की पहली महिला विजेता सौरभी देब बर्मा ने उल्टे गायन में नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. सौरभी देब बर्मा ने 4 मिनट 30 सेकेंड तक गाना गाकर यह यह रिकोर्ड हासिल किया.

https://www.instagram.com/p/Bg-kKnFjGzJ/?taken-by=d_sourabhee

श्रीरामचंद्र
इंडियन आइडल सीजन 5 के विनर श्रीरामचंद्र तेलगु फिल्म इंड्स्ट्री के सक्रिय सदस्य बन गए हैं. आंध्र प्रदेश सरकार से ‘लता मंगेशकर’ पुरस्कार विजेता श्रीरामचंद्र हाल ही में साउथ स्टार श्री रेड्डी के साथ विवादों में घिर गए थे. फिलहाल वर्तमान में उनके सोशल मीडिया अपडेट के अनुसरा ‘बलमा’ सिंगर इस्तांबुल गए हुए हैं.

https://www.instagram.com/p/BkZxRZLHIU5/?taken-by=sreeramachandra5

विपुल मेहता
इंडियल आइडल सीजन 6 के विजेता विपुल मेहता पंजाब के अमृतसर से हैं. विपुल मेहता ने करियर की शुरूआत हेलो नमस्ते सत श्री अकल नामक एक एल्बम से की. जिसके बाद साल 2012 में ‘रोऊं मैं’ वहीं साल 2015 में ‘वंदे मातरम- ट्रिब्यूट टू सोलजर्स’ और हाल में ‘पधारो मावला नामक एल्बम रिलीज की है.

एलवी रेवंत
इंडियल आइडल सीजन 9 के विजेता एलवी रेवंत ने धमाके से अपने शुरूआत करने वाले इस गायक ने देश की सबसे बड़ी हिट फिल्म सीरीज ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ का एक ट्रैक गाया है. फिलहाल वे अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BfdoGgynFI9/?hl=hi&taken-by=singerrevanth_kumar

बता दें कि इंडियन आइडल सीजन7 और सीजन 8 छोटे बच्चों की प्रतिभाओं को बाहर लाकर चमकाने के लिए शुरू किया गया था. जिसमें ओडिशा की रहने वाली 13 वर्षीय अनन्या नंदा ने सीजन 8 का खिताब जीता. जबकि बेंगलुरू की रहने वाली 10 वर्षीय अंजना ने सीजन 7 का ताज पहना था.

बाहुबली फेम सिंगर एलवी रेवंत ने जीता इंडियन आइडल का खिताब

इंडियन आइडल फेम अभिजीत सावंत के साथ वंदे मातरम गाएंगे 51 हजार छात्र

 

https://www.youtube.com/watch?v=RRnKOymYrMw

https://www.youtube.com/watch?v=8uVzYrrIePg

Tags

Advertisement