Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: आपको आपके प्यार से मिलाएंगे पायल से जुड़े ये उपाय

फैमिली गुरु: आपको आपके प्यार से मिलाएंगे पायल से जुड़े ये उपाय

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने पांव में पहनी जाने वाली पायल से जुड़े टिप्स बताए हैं. उन्होंने बताया कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उसे पाना चाहते हैं तो क्या करें जिससे उसे भी आपसे प्रेम हो जाए.

Advertisement
jai madaan family guru
  • July 9, 2018 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने पैरों में पहनी जाने वाली पायल को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आपकी पायल आपकी खूबसूरती में तो चार चांद लगाती ही है साथ ही आपकी किस्मत भी बदल सकती है. आपको उस लड़की का प्यार दिला सकती है जिसे आप पसंद करते हैं और आपके घर सुख समृद्धि ला सकती है.

चांदी की पायल को इक्कीस दिन तक शीशे या मिट्टी के बर्तन में डुबो कर रखें. प्रतिदिन सुबह बर्तन बदल दीजिए. इस पायल को राख से साफ करके जिसे आप प्यार करते हैं उसे गिफ्ट कर दें. अगर आपकी प्रेमिका यह पायल पहन लेगी तो कुछ ही दिनों में आपकी हो जाएगी, प्यार करने लगेगी. लेकिन आपका प्यार सच्चा होना चाहिए और एक खास बात आपको लड़की को प्यार से मनाना है.

पति से कहें कि पायल शुक्रवार को खरीद कर आपको गिफ्ट करें सलिल के कपड़े पर रखकर लक्ष्मी जी के सामने 5 बार उनपर केसर का तिलक करें. माँ से प्रार्थना करें कि माँ धन आये, श्री सूक्त का पाठ करें ,15 मिनट बाद पहन ले , जब भी पूजा करें दो बार छनका ले और खुशियों कि प्रार्थना करें. घर में बरकत होगी लक्ष्मी आएंगी.

इसके अलावा जय मदान ने बताया कि पायल को पैरों में पहनने से दैवीय शक्तियां आकर्षित होती हैं. जिससे घर में सुख समृद्धि और शांति आती हैं. चांदी की महत्वपूर्ण धातु से बनी होती हैं.पायल की धातु हमेशा पैरों से रगड़ाती रहती है जो स्त्रियों की हड्डियों के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद है. इससे उनके पैरों की हड्डी को मज़बूती मिलती है.

फैमिली गुरु: पूरी नहीं हो रही मनचाही मुराद तो ऐसे करें सूर्य देव की पूजा

फैमिली गुरु: जीवन से कष्ट दूर करता है ये उपाय, रविवार को जपे सूर्य का ये मंत्र

 

Tags

Advertisement