अगले साल से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नेट, नीट और जेईई की परीक्षाएं आयोजित करेगी. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नीट और जेईई की परीक्षाएं अगले साल से एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाएंगी. एजेंसी ने NEET 2019 और JEE Main 2019 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है.
नई दिल्लीः मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में होने वाली इंजीनियरिंग व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक नई एजेंसी की घोषणा की है, जिसका नाम है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी. यह एजेंसी अगले सत्र से देश में नेट, नीट और जेईई परीक्षाएं आयोजित करेगी. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नीट और जेईई की परीक्षाएं अगले साल से दो बार आयोजित की जाएंगी. एजेंसी ने NEET 2019 और JEE Main 2019 का एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
नीट 2019 की परीक्षा 3 से 17 फरवरी, 2019 के बीच आयोजित होगी. अभ्यर्थी 1 से 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. यह परीक्षा 8 सीटिंग में होगी. इसमें छात्र अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा के दिन चुन सकते हैं. इसका रिजल्ट मार्च के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. नीट 2019 की मई में दूसरी बार आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को मार्च के दूसरे हफ्ते में आवेदन भरना होगा. इसकी परीक्षा 12 मई से 26 मई तक आयोजित होगी. इसका रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जारी होगा.
वहीं जेईई मेन की परीक्षा अगले साल जनवरी और अप्रैल में आयोजित होगी. जनवरी में होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 1 सितंबर से 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. परीक्षा 6 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होगी. यह परीक्षा भी आठ सीटिंग में होगी और इसमें भी अभ्यर्थियों को अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा का दिन चुनने का अधिकार मिलेगा. इसका रिजल्ट फरवरी के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. जेईई मेन की अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए छात्र फरवरी के दूसरे हफ्ते में ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. यह परीक्षा 7 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगी. इसका रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में आएगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले साल नवंबर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के गठन को मंजूरी दे दी थी. एनटीए को आत्मनिर्भर संस्था बनाया गया है. सरकार ने 25 करोड़ रुपये का अनुदान भी दिया है. 2017-18 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एनटीए के गठन की घोषणा की थी.