अहमदाबाद. गुजरात में अहमदाबाद जिले के कोट क्षेत्र में दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में शनिवार को 14 लोगों की मौत और तीन अन्य घायल हो गए. हादसा बगोदरा-घोलका हाइवे पर हुआ. हादसे में घायल तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार देर साम ढोलका-बगोदरा हाईवे पर एक पिक-अप वैन और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिस कारण यह हादसा हुआ है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, इसलिए मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. मरने वालों में से 9 एक ही परिवार के है. सभी लोग राजकोट के सोखड़ा गांव के रहने वाले थे.
पुलिस के मुताबिक हादसा वालथेरा गांव के पास देर रात हुआ. 18 लोग पिकअप वैन से पावागढ़ दर्शन के लिए गए थे. लौटते वक्त यह हादसा हुआ. बता दें कि पावगढ़ मध्य गुजरात का एक प्रसिद्ध पर्वतीय तीर्थ स्थल है. ढोलका से विधायक और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिन्ह चुडास्मा हादसे के बाद फौरन घटनास्थल के लिए रवाना हुए.