कश्मीर : पिछले चार महिनों में हिंसा की भेंट चढ़ीं 32 स्कूल समेत 110 सरकारी इमारतें

कश्मीर घाटी में पिछले चार महिनों के दौरान जारी हिंसा में अब तक भारी मात्रा में सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 32 स्कूलों समेत 110 सरकारी इमारतें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं.

Advertisement
कश्मीर : पिछले चार महिनों में हिंसा की भेंट चढ़ीं 32 स्कूल समेत 110 सरकारी इमारतें

Admin

  • November 5, 2016 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. कश्मीर घाटी में पिछले चार महिनों के दौरान जारी हिंसा में अब तक भारी मात्रा में सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 32 स्कूलों समेत 110 सरकारी इमारतें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं. इस बीच घाटी में स्कूल जाने वाले छात्रों ने  प्रदर्शन के दौरान स्कूलों को निशाना बनाने वाली घटना पर रोष जताया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत के दौरान एक छात्र ने कहा कि हमें स्कूलों में ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है. हमारे लिए स्कूल किसी मस्जिद से कम नहीं है. 
 
सरकारी सूत्रों के अनुसार 25 सरकारी, दो निजी और चार ट्रस्ट या सामाजिक संगठनों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों की इमारतों को नुकसान पहुंचाया गया है. इसके साथ-साथ 110 सरकारी इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. 65 इमारतें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, जबकि बाकी आंशिक रूप से जलाई गई हैं. 
 
बता दें कि आठ जुलाई को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से घाटी में हिंसा फैली हुई है. वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में भड़की हिंसा में अब तक साढे 3 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.

Tags

Advertisement