अमेरिकी हवाई हमलों में मारा गया अल कायदा नेता कतानी, पेंटागन ने की पुष्टि

              वाशिंटन. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने अमेरिकी ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन अलकायदा के शीर्ष कमांडर फारुख अल-कतानी के मारे जाने की पुष्टि की है. पेंटागन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह हवाई हमला 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान के काबुल से 230 किलोमीटर दूर […]

Advertisement
अमेरिकी हवाई हमलों में मारा गया अल कायदा नेता कतानी, पेंटागन ने की पुष्टि

Admin

  • November 5, 2016 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
 
 
 
 
 
 
वाशिंटन. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने अमेरिकी ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन अलकायदा के शीर्ष कमांडर फारुख अल-कतानी के मारे जाने की पुष्टि की है. पेंटागन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह हवाई हमला 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान के काबुल से 230 किलोमीटर दूर पूर्व में कुनार प्रांत में किया गया. 
 
पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बताया कि हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान के कुनार में यूएस आर्मी द्वारा हुए हमलों में फारुक-अल-कतानी मारा गया है. 
 
पीटर कुक के मुताबिक यह हवाई हमला अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों और उन आतंकवादियों के खिलाफ अमेरिका के अभियान का एक और सफल उदाहरण है. जो हमारी धरती पर हमला करना चाहते हैं और हमारे हितों को हानि पहुंचाना चाहते हैं. पेंटागन के अनुसार कतानी पश्चिमोत्तर अफगानिस्तान में अलकायदा का कमांडर था।.उस पर देश के पहाड़ी क्षेत्रों में संगठन को एक बार फिर खड़ा करने की जिम्मेदारी थी. 

Tags

Advertisement