आपको हैरी पॉटर का किरदार पसंद हैं? और भी उसी की तरह जादुई छड़ी से मन्त्र बोलने की ख्वाहिश रखते हैं तो इसे आप अपने स्मार्टफोन से पूरा कर सकते हैं. मंत्र से पहले आपको सिर्फ ओके गूगल कहना होगा.
नई दिल्ली. आपको हैरी पॉटर का किरदार पसंद हैं? और भी उसी की तरह जादुई छड़ी से मन्त्र बोलने की ख्वाहिश रखते हैं तो इसे आप अपने स्मार्टफोन से पूरा कर सकते हैं. मंत्र से पहले आपको सिर्फ ओके गूगल कहना होगा.
इसकी जानकारी गूगल ने अपने ब्लॉग पर दी है क्योंकि वह फैंटास्टिक बीट्स एंड वेयर टू फंड देम के साथ सांझेदारी की है जो कि जे के रोलिंग की किताब हैरी पॉटर की पर आधारित हैं. इसकी खासियत यह है कि इसके लिए आपको अपने फोन में कोई भी सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं करना होगा और ना ही कोई सेटिंग करनी होगी.
आप अपने फोन पर ओके गूगल के बाद “Lumos,” “Nox” और “Silencio” बोल कर देख सकते हैं. इस से आपके फोन की फ़्लैश जल उठेगी. नॉक्स से आपके फोन की फ़्लैश बंद हो जायेगी. इसी तरह साइलेंसीओ से आपका फोन साइलेंट मोड पर चला जाएगा.
मजे की बात यह है कि हैरी पॉटर की कहानी में भी ल्यूमोस बोलते ही उसकी छड़ी फ़्लैश लाइट की तरह जल उठती थी और मन्त्र साइलेंसीओ सामने वाले की बोलती बंद कर देता था. गूगल इसी तरह के और भी फीचर आने वाले दिनों में जोड़ेगा.