नई दिल्ली. आज के समय जींस हर कोई पहनता हैं तो वो चाहे महिला हो या पुरुष हो. पूरी दुनिया में जींस सबसे ज्यादा फेमस है. जींस पहनने का अपना अलग अंदाज है और एक अलग स्टाइल है. लेकिन क्या आपको पता है जींस धोने का सही तरीका पता है.
मोटे कपड़ों को वैसे तो धोना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए जींस बनाने वाली कंपनी ‘लिवाई स्ट्रॉस एंड कंपनी’ के सीईओ चिप बर्ग ने आपकी परेशानी खत्म कर दी हैं. जो तरीका वो खुद अपनाते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कि जींस को धोने का सबसे सही तरीका ये है कि आप इसे बिल्कुल न धोएं. वो खुद भी अपनी जींस पर लगे दाग-धब्बों को टूथब्रश से साफ करते हैं.
जींस को सबसे पहले जैकब डब्ल्यू डेविस ने मजदूरों के इस्तेमाल के लिए 1871 में बनाया था. जैकब ने जींस बनाने के लिए लिवाई स्ट्रास एंड कंपनी के डेनिम का प्रयोग किया था. उसके बाद इसी कंपनी के साथ मिलकर डेनिम जींस बनाने का कारखाना खोल लिया और फिर 1873 में डेनिम जींस बाजार में लॉन्च की.
बर्ग के मुताबिक, ‘असलियत में किसी अच्छी जींस को वाशिंग मशीन में धोने की बिल्कुल जरूरत नहीं होती. जींस को जितना कम हो सके उतना कम धोएं. इसके अलावा अगर धोना ही है तो इसे मशीन में धोने के बजाए हाथों से धोएं.
तो अब आप क्या करेंगे अपनी जींस के साथ. शायद ये खबर पढ़ने के बाद आप अपनी जींस को कम धोना शुरु कर देंगे.